सीतारमण ने कहा, आरोपी के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं केजरीवाल, बोली स्वाति, राजनीतिक हिटमैन खुद को बचाने की कोशिश में जुट गया…
New Delhi : राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी का मामला आम आदमी पार्टी को भारी पड़ रहा है. आज शुक्रवार को भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर हल्ला बोला. सीतारमण ने कहा कि यह अविश्वसनीय […]
New Delhi : राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल से कथित बदसलूकी का मामला आम आदमी पार्टी को भारी पड़ रहा है. आज शुक्रवार को भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास के समक्ष प्रदर्शन किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर हल्ला बोला. सीतारमण ने कहा कि यह अविश्वसनीय अस्वीकार्य है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा है.
नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री के आवास में उनके रहते हुए उनका दायां हाथ माने जाने वाले विभव कुमार ने पार्टी की महिला सांसद और DCW की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की. केजरीवाल को सामने आकर क्षमा मांगनी चाहिए.
VIDEO | Here’s what Union Minister and BJP leader Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) said on Swati Maliwal assault case during a press conference in Delhi.
“Since May 13, the CM Arvind Kejriwal has not spoken even a single word on the act of violence against his own party’s Rajya… pic.twitter.com/0f2yL3gXLA
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal shares an X post after a video was shared in connection with ‘assault’ on her. pic.twitter.com/YNTFLweFPB
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
VIDEO | Visuals of AAP MP Swati Maliwal outside Delhi’s Tis Hazari court.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/QOoP3cu0OT
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
VIDEO | Women #BJP workers protest outside Delhi CM Arvind Kejriwal’s official residence over #AAP Rajya Sabha MP Swati Maliwal ‘assault’ case.
“Arvind Kejriwal should be ashamed. He should resign from his post and apologise to the country. Swati Maliwal should get justice,”… pic.twitter.com/jyNmCfHJTT
— Press Trust of India (@PTI_News) May 17, 2024
केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ हुई घटना पर चुप्पी साध ली
वित्त मंत्री ने आरोप लगाया कि स्वाति मालीवाल मामले में आम आदमी पार्टी द्वारा कार्रवाई का वादा करने वाले केजरीवाल आरोपी विभव कुमार के साथ बेशर्मी से घूम रहे हैं. सीतारमण ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से मांग की कि वह मालीवाल के मुद्दे पर माफी मांगें. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 13 मई से लेकर अब तक सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद के साथ हुई घटना पर चुप्पी साध रखी है. उन्होंने एक शब्द नहीं कहा है.
कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा
स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले में नया वीडियो के सामने आने के बाद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया मंच एक पर ट्वीट कर सनसनी मचा दी है. स्वाति ने अपने पोस्ट में कहा है कि हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. उनका इशारा स्पष्ट रूप से केजरीवाल की ओर था. स्वाति ने अपने पोस्ट में लिखा, अपने लोगों से ट्वीट्स करवा कर, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चला कर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा.
उन्होंने यह भी लिखा कि कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है क्या भला? घर के अंदर के और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. स्वाति ने यह भी लिखा है कि जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक ना एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आयेगी.
What's Your Reaction?