सीनियर डिवीजन फुटबॉल में चुट्‌टू व जेएसएसपीएस का जीत के साथ आगाज, बड़ाम ने मेकॉन को रोका

Ranchi : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सत्र 2024-25 सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज रविवार से होटवार के खेलगांव में हुआ. उद्घाटन मैच जेएसएसपीएस व प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी के बीच खेला गया. होम ग्राउंड में जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर एकतरफा मुकाबले में रुपुपीढ़ी को 3-0 से पराजित […]

May 13, 2024 - 05:30
 0  3
सीनियर डिवीजन फुटबॉल में चुट्‌टू व जेएसएसपीएस का जीत के साथ आगाज, बड़ाम ने मेकॉन को रोका

Ranchi : छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सत्र 2024-25 सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग का शानदार आगाज रविवार से होटवार के खेलगांव में हुआ. उद्घाटन मैच जेएसएसपीएस व प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी के बीच खेला गया. होम ग्राउंड में जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर एकतरफा मुकाबले में रुपुपीढ़ी को 3-0 से पराजित किया. हालांकि पहले हाफ के खेल में रुपुपीढ़ी के खिलाड़ियों ने अपनी ओर गोल होने नहीं दिया. लेकिन दूसरे हाफ में शानदार रणनीति बनाकर जेएसएसपीएस के खिलाड़ियों ने हमला करना शुरू किया. 38वें मिनट में कृष्णा कुमार ने गोल कर टीम का खाता खोला. 55वें मिनट में उदित मुंडा व 67वें मिनट में सगन ने गोलकर टीम को बड़ी जीत दिला दी. वहीं, दूसरा मुकाबाला स्पोर्टिंग यूनियव व संत जॉन्स का गोल रहित पर समाप्त हुआ. मैच से पहले नामकुम जिप सदस्य रामअवतार  केरकेट्‌टा, लाइफ केयर हॉस्पिटल के डॉ. सामुएल लकड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, चेयरमैन नसीम अख्तर, संयुक्त सचिव लाल आरएन नाथ शाहदेव, झारखंड रेफरी बोर्ड के मेंबर मो. फरीद खान, राजेश अग्रवाल, संतोष उरांव, पूर्व सीएए सचिव मो. हलीमउद्दीन सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे.

मुन्ना के गोल से हारा कोकर

सुबह में लीग का पहला मैच चैंपियन मेकॉन और फोर एस क्लब बड़ाम के बीच खेला गया. हालांकि पहले हाफ के खेल में मेकॉन को गोल करने के कई मौके मिले, लेकिन खिलाड़ी इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकें. पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ. दूसरे हाफ के खेल में बड़ाम के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर मेकॉन के हर अटैक को नाकाम किया. अंत तक दोनों ही टीम कोई गोल नहीं कर सकी. दूसरा मुकाबला चुट्टू और बिरसा क्लब कोकर के बीच खेला गया. इस मैच में चुट्टू ने कोकर को 1-0 से हराया. 56वें मिनट में जूनियर मुन्ना ने गोल किया.

इसे भी पढ़ें : धनबाद : बिजली विभाग का एटीपी मशीन ऑपरेटर ग्राहकों का 27 लाख रुपये आईपीएल सट्टे में हारा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow