सीमा हैदर पांचवीं बार बनी मां, सचिन मीणा को मिली पहली बेटी
LagatarDesk : साल 2023 में पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा मां बनी है. उसने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में आज सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. सीमा मीणा और सचिन मीणा के घर में लक्ष्मी के आने से मीणा समाज काफी खुश […]

LagatarDesk : साल 2023 में पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर उर्फ सीमा मीणा मां बनी है. उसने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में आज सुबह चार बजे बेटी को जन्म दिया है. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं.
सीमा मीणा और सचिन मीणा के घर में लक्ष्मी के आने से मीणा समाज काफी खुश है और उन्हें बधाईयां दे रहा है. इस बात की जानकारी दंपत्ति के कानूनी सलाहकार एडवोकेट एपी सिंह ने दी है.
VIDEO | Here's what advocate AP Singh, the legal counsel of Seema Haider and Sachin Meena, said on the couple becoming parents to a baby girl on Tuesday.
Seema Haider, who hails from Pakistan, had illegally entered India in 2023 and settled in Greater Noida, Uttar Pradesh with… pic.twitter.com/TB4BgEJMpB
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2025
सीमा हैदर और सचिन मीणा के पेरेंट्स बनने की खबर एक बार चर्चा का विषय बनी हुई है. सचिन और सीमा ने अभी तक बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, वह जल्द ही एक पारिवारिक समारोह में बच्ची का नामकरण करेंगे.
गौरतलब है कि सीमा हैदर के पहले पति से उसके चार बच्चे हैं. सभी उसके साथ भारत में रहते हैं. बच्ची के जन्म के बाद सीमा हैदर को पांचवीं संतान मिल गयी. हालांकि सचिन मीणा की यह पहली संतान है.
बता दें कि सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. वह 2023 में अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत आयी थी. भारत आने के बाद उसने अपनी प्रेमी सचिन मीणा के साथ शादी की और ग्रेटर नोएडा में ही बस गयी.
उस दौरान सीमा हैदर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. दोनों के प्रेम और संघर्ष की कहानी की चर्चा देशभर में हो रही थी. इस मामले ने राजनीतिक और कानूनी बहस भी छिड़ी थी. सीमा पर अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का आरोप भी लगा था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी.
What's Your Reaction?






