सोनिया गांधी फिर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख चुनी गयी…कहा, मोदी ने नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया है…
New Delhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर से पार्टी संसदीय दल का प्रमुख चुना गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. शनिवार शाम करीब 7 बजे संविधान सदन (पुरानी संसद) के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी […]
New Delhi : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को शनिवार को एक बार फिर से पार्टी संसदीय दल का प्रमुख चुना गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. शनिवार शाम करीब 7 बजे संविधान सदन (पुरानी संसद) के केंद्रीय कक्ष में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका पार्टी के सांसदों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक।
इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी समेत पार्टी के सांसद मौजूद हैं। pic.twitter.com/mEqqIrac1u
— Congress (@INCIndia) June 8, 2024
VIDEO | “It is a big thing and she (Sonia Gandhi) has been elected as Congress Parliamentary Party chairperson. She will continue to guide us. She continues to serve the party and I salute her for this,” says Congress president Mallikarjun Kharge (@kharge). pic.twitter.com/cJgcx7OzXs
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
VIDEO | Visuals of Congress parliamentary committee meeting being held at Parliament.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/zQcyARjibc
— Press Trust of India (@PTI_News) June 8, 2024
भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक आंदोलन थे
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाले भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक आंदोलन थे, जिन्होंने हमारी पार्टी को सभी स्तरों पर फिर से ताकत दी. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने हमारे खात्मे की कहानी लिखी, लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे के दृढ़ नेतृत्व में हम डटे रहे.इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर करारा प्रहार किया और कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी की राजनीतिक और नैतिक हार हुई है तथा उन्होंने नेतृत्व करने का अधिकार खो दिया है.
सीपीपी प्रमुख चुने जाने पर सोनिया ने पार्टी नेताओं का आभार जताया
इससे पहले सीपीपी प्रमुख चुने जाने पर सोनिया ने पार्टी नेताओं का आभार जताया और कहा कि कांग्रेस ने इस चुनाव में अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है.सोनिया ने कहा, देश की जनता ने विभाजन की राजनीति और तानाशाही को खारिज करने के लिए निर्णायक वोट दिया है. उन्होंने संसदीय राजनीति को मजबूत करने और संविधान की रक्षा के लिए मतदान किया.
इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं
सोनिया गांधी को सीपीसी प्रमुख चुने जाने से पहले पार्टी की कार्य समिति की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी से आग्रह किया गया कि वह लोकसभा में नेता विपक्ष की जिम्मेदारी संभालें. इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 99 सीट जीती हैं.
What's Your Reaction?