स्व. विनोद बाबू के सिद्धांत पर चलने वाले नेता सी.पी.चौधरी को ही देंगे वोट : सदानंद महतो
Topachanchi : आजसू नेताओं ने आज रविवार को तोपचांची क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान दुमदुमी, तोपचांची, मदैयडीह, तातंरी और रामाकुंडा गांव के लोगों को एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी. मौके पर आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र हित में […]


Topachanchi : आजसू नेताओं ने आज रविवार को तोपचांची क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान दुमदुमी, तोपचांची, मदैयडीह, तातंरी और रामाकुंडा गांव के लोगों को एनडीए प्रत्याशी सीपी चौधरी के पक्ष में वोट करने की अपील की गयी. मौके पर आजसू नेता सदानंद महतो ने कहा कि यह चुनाव राष्ट्र हित में है, इसलिए देश को सुरक्षित हाथों में रखना है. उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनने की अपील की. उन्होंने कहा कि गिरिडीह लोकसभा स्वर्गीय विनोद बाबू का कर्म क्षेत्र रहा है. इसलिए स्वर्गीय विनोद बाबू के नीति-सिद्धांत पर चलने वाले नेता श्री सीपी चौधरी को ही वोट करेंगे. मौके पर सरयू प्रसाद महतो, मनोज महतो, मंटू ठाकुर, चंदन शर्मा, महेंद्र महतो, उमेश महतो, रमेश जायसवाल, अमर धीवर, विष्णु धीवर, दामोदर साव, रंजीत मोदक, पूजा देवी, मोनी देवी, मीना देवी, संगीता देवी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
What's Your Reaction?






