हजारीबाग : एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये

Hazaribagh : शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास एसबीआई के एटीएम मशीन को काटकर 11 लाख 4 हजार 50 रुपए चोर ले उड़े. घटना मंगलवार देर रात 2 बजे के लगभग की बतायी जा रही है. चोरी की घटना इंद्रपुरी चौक के नजदीक नर्सिंग होम के पास स्थित एसबीआई एटीएम में […]

May 23, 2024 - 17:30
 0  3
हजारीबाग : एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये
हजारीबाग : एटीएम काटकर चोर उड़ा ले गए 11 लाख रूपये

Hazaribagh : शहर के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी चौक के पास एसबीआई के एटीएम मशीन को काटकर 11 लाख 4 हजार 50 रुपए चोर ले उड़े. घटना मंगलवार देर रात 2 बजे के लगभग की बतायी जा रही है. चोरी की घटना इंद्रपुरी चौक के नजदीक नर्सिंग होम के पास स्थित एसबीआई एटीएम में हुई है. इस एसबीआई एटीएम में सीएमएस कंपनी नोट डालने का काम करती है, जिसके फील्ड अफसर मो. फरहान अकबर, जमशेदपुर ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढ़ें – रांची रेंज के DIG की अपील – 25 मई को जरूर मतदान के लिए निकलें

एटीएम के स्विच ऑफ होने पर हुआ खुलासा

फरहान अकबर के अनुसार, एटीएम 2.38 में स्विच ऑफ हो गया था. अगले दिन हजारीबाग के सीएमएस कंपनी के फर्स्ट लाइन मैनेजर अनुज कुमार ने फोन पर फरहान अकबर को एटीएम काटकर चोरी होने की घटना की सूचना दी. जिसके बाद फरहान जमशेदपुर से बुधवार की शाम करीब 6 बजे थाना पहुंचे. थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की समीक्षा की. इस दौरान थाना प्रभारी ने फील्ड अफसर को फटकारा. कहा ऐसी घटना में उन्हें पहले थाने को सूचना देना था. यहां तक की सीएमएस कंपनी के हजारीबाग एफएलएम ने भी थाना को सूचना नहीं दिया. साथ ही कहा, एसबीआई का एटीएम होने के बावजूद भी किसी भी एसबीआई के कर्मी ने थाना को इस बात की सूचना नहीं दी.
इसे भी पढ़ें –Breaking : खूंटी-चाईबासा सीमा पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मारा गया एरिया कमांडर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow