हजारीबाग : केरेडारी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, पुलिस मौन
थाना प्रभारी बोले- बालू की ढुलाई रोकना सीओ का काम Gyan Kumar Paswan Keredari (Hazaribagh) : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में नदियों से बालू का अवैध उत्खनन व ढुलाई का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. वे नदियों […] The post हजारीबाग : केरेडारी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, पुलिस मौन appeared first on lagatar.in.
थाना प्रभारी बोले- बालू की ढुलाई रोकना सीओ का काम
Gyan Kumar Paswan
Keredari (Hazaribagh) : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड में नदियों से बालू का अवैध उत्खनन व ढुलाई का काम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तस्कर रात के अंधेरे में अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं. वे नदियों से बालू निकाल कर बड़ी- बड़ी कंपनियों को निर्माण कार्य के लिए उंचे दाम पर बिक्री कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे अवैध बालू के खेल को कोई देखने वाला नही है. केरेडारी का पुलिस प्रशासन इन्हें रोकने में विफल है. स्थानीय अधिकारी बालू की ढुलाई पर रोक की जवाबदेही एक-दूसरे पर थोप रहे हैं, जिससे तस्करों के हौसले बुलंद हैं. इस संबंध में पूछने पर पगार पुलिस पिकेट के प्रभारी विक्की ठाकुर ने कहा कि बालू का अवैध कारोबार रोकना सीओ के कार्य क्षेत्र में आता है.
दिन के उजाले में भी होती है ट्रैक्टरों से बालू की ढुलाई
केरेडारी प्रखंड के नौवा खाप, पचड़ा, मनातू, गर्रीकला, पतरा नदी, सायल बड़की नदी, देवरिया नदी से अवैध बालू की ढुलाई बदस्तूर जारी है. तस्कर इन नदियों से रात तो दूर दिन के उजाले में भी ट्रैक्टरों पर बालू लादकर ढुलाई करते हैं. इस अवैध बालू को स्थानीय कंपनियों के निर्माण कार्यों में खपाया जाता है. बालू की ढुलाई में सैकड़ों ट्रैक्टर लगे हैं. सबसे अधिक अवैध बालू की ढुलाई नौवा खाप के पास नदी से होती है. यहां तस्कर ट्रैक्टर से बालू निकाल कर पगार व ऋतिक कंपनी साइड ऑफिस के बगल में एनटीपीसी सीकरी साइड ऑफिस में कार्यरत यूनिवर्सल कंपनी व एलएनटी मैचिंग प्लांट पांडू में स्थित कंपनी में खपाया जाता है. तस्कर प्रतिट्रैक्टर 2000 से 2500 रुपए की दर से बालू की बिक्री करते हैं. सूत्रों की मानें, तो बालू के इस कारोबार में स्थानीय पुलिस की भी संलिप्तता है. तस्कर प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से उन्हें रकम पहुंचाते हैं.
क्या कहते हैं सीओ
केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल ने कहा कि बालू तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जाती रही है. इसे आगे भी जारी रखा जायेगा. बालू का अवैध कारोबार रोकना सभी संबंधित विभागों की जिम्मेवारी है. टाल-मटोल करना गलत है.
यह भी पढ़ें : देवघर में ट्रक से टकराई पैसेंजर ट्रेन, बाल-बाल बचे यात्री
The post हजारीबाग : केरेडारी में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू का कारोबार, पुलिस मौन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?