हजारीबाग: चौपारण में तीन दिन की बारिश में गिरे आठ घर

Hazaribagh: तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश से चौपारण प्रखंड में लगभग आठ गरीब परिवार का कच्चा घर गिर गया. इस दौरान एक मिट्टी का घर गिरने से चार बच्चे दब गए. शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ. सिर्फ घर में रखे कुछ सामान मलबे में दब कर बर्बाद हो गये. सभी भुक्तभोगी अपने परिवार […] The post हजारीबाग: चौपारण में तीन दिन की बारिश में गिरे आठ घर appeared first on lagatar.in.

Sep 18, 2024 - 05:30
 0  1
हजारीबाग: चौपारण में तीन दिन की बारिश में गिरे आठ घर

Hazaribagh: तीन दिन से लगातार मूसलाधार बारिश से चौपारण प्रखंड में लगभग आठ गरीब परिवार का कच्चा घर गिर गया. इस दौरान एक मिट्टी का घर गिरने से चार बच्चे दब गए. शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ. सिर्फ घर में रखे कुछ सामान मलबे में दब कर बर्बाद हो गये. सभी भुक्तभोगी अपने परिवार के साथ रहता था. घर गिर जाने के कारण सभी परिवार बेघर हो गए और सभी सदस्य दूसरे के घर में शरण लिए हुए हैं. सभी भुक्तभोगी काफ़ी गरीब है. अब देखना ये है कि प्रशासन इनकी कितनी मदद करता है.

वहीं सोहरा में गिरे घर के संबंध में दैहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार ने बताया कि प्रतीक्षा सूची में नाम नीचे रहने के कारण दोनों को अभी तक अबुआ आवास नहीं मिला है, जबकि सरकार एवं संबंधित अधिकारियों का कहना था कि प्राथमिकता के आधार पर परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा. वहीं गोबिंदपुर पंचायत के लराही में जीतन यादव, चोरदाहा पंचायत के ग्राम नावाडीह में सुकर गंझू, भगहर के मालती देवी पति स्व. लखन दांगी, लोहरा के नारायण भुइयां, पिता बालेश्वर भुइयां, भंडार में नगिया देवी पति स्व. राधे साव, नगीना देवी पति मुकेश दांगी का घर बारिश से गिर गया है.

इसे भी पढ़ें – ग्लोबल री इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

 

The post हजारीबाग: चौपारण में तीन दिन की बारिश में गिरे आठ घर appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow