हजारीबाग: बारिश में बहे पुल, सांसद ने डीसी को लिखा पत्र
Hazaribagh: एक सप्ताह पूर्व हुई भारी बारिश में कई पुलों और पुलिया के बहने से आवागमन बाधित हो गया है. बड़कागांव प्रखंड के जरजरा स्थित तेतरिया पुल, केरेडारी प्रखंड के पांडु पुल तथा बुंडू बटुका के कोती पुल के बह जाने की खबर मिलते ही सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय को पत्र […] The post हजारीबाग: बारिश में बहे पुल, सांसद ने डीसी को लिखा पत्र appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: एक सप्ताह पूर्व हुई भारी बारिश में कई पुलों और पुलिया के बहने से आवागमन बाधित हो गया है. बड़कागांव प्रखंड के जरजरा स्थित तेतरिया पुल, केरेडारी प्रखंड के पांडु पुल तथा बुंडू बटुका के कोती पुल के बह जाने की खबर मिलते ही सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को उपायुक्त नैंसी सहाय को पत्र लिखकर नए पुलोंं का निर्माण कराने की अनुशंसा की है. सांसद ने कहा है कि बड़कागांव जरजरा के तेतरिया पुल के ध्वस्त होने से धंनतेलइया, अम्बाटोला, बीहड़, गरसुल्ला, चानो, लुरूंगा सहित कई आदिवासी गांवों में निवास करने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा से वंचित होना पड़ा है. इसी प्रकार केरेडारी प्रखंड के पांडु पुल तथा बुंडू बटुका गांव के कोती पुल के बह जाने से पांडु, बालेदौरी, कवेद, टुंडा, बलिया, तरहेसा, मनातू, बकचोम्मा, मसूरिया, लॉजीदाग, लोहरा, बुंडू, बटुका, खपिया, लोहरसा, कोले, पाताल, दुमारू, हेंडेगीर आदि गांवों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा है कि नए पुलों के निर्माण के पहले ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बहाल की जाय.
इसे भी पढ़ें – शराब नीति घोटाला :भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से SC का इनकार
The post हजारीबाग: बारिश में बहे पुल, सांसद ने डीसी को लिखा पत्र appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?