हजारीबाग: बिजली विभाग के दैनिक कर्मी की पोल से गिरने से मौत

Hazaribagh: ग्राम बानादाग निवासी बिजली विभाग के दैनिक कर्मचारी किशोरी महतो की मौत मंगलवार को लोहसिंधना थाना क्षेत्र के मंडई में बिजली पोल से गिरने के कारण हो गई. वह शनिवार को ग्राम मंडई में 11000 वोल्ट तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने के कारण पोल से गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी […]

Jun 12, 2024 - 05:30
 0  3
हजारीबाग: बिजली विभाग के दैनिक कर्मी की पोल से गिरने से मौत
हंगामा

Hazaribagh: ग्राम बानादाग निवासी बिजली विभाग के दैनिक कर्मचारी किशोरी महतो की मौत मंगलवार को लोहसिंधना थाना क्षेत्र के मंडई में बिजली पोल से गिरने के कारण हो गई. वह शनिवार को ग्राम मंडई में 11000 वोल्ट तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने के कारण पोल से गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण उसे लेकर आरोग्यं अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आरोग्यं अस्पताल में शव पड़ा था. कर्मचारी सांसद मनीष जायसवाल के आने की प्रतीक्षा करते हुए मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. बताया जाता है कि दैनिक कर्मचारी किशोरी बिना सुरक्षा उपकरण के बिजली खंभे पर चढ़कर कम कर रहा था. उसने 11000 वोल्ट के दो तार को खोला था. तीसरा तार खोल ही रहा था कि करंट की चपेट में आ गया और और पोल से गिर पड़ा. इस घटना के बाद बिजली दैनिक कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई. कर्मियों ने आरोप लगाया कि आउटसोर्सिंग कंपनी जीतराज कंपनी के साथ एएमयू हुआ है. जिसके तहत दैनिक कर्मी काम करते हैं. बिजली विभाग इस कंपनी को मेंटेनेंस का भुगतान करता है. दैनिक कर्मी इसी कंपनी के अधीन काम करते हैं. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और कई गंभीर आरोप भी लगाए. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग बिना सेफ्टी मजदूर से काम करवाता है. इसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur : वर्कर्स कॉलेज की छात्रा से छेड़खानी कर रहे युवक की पिटाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow