हजारीबाग: शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ 29 को
Hazaribagh: डिस्टिक राइफल एसोसिएशन का गठन और झारखंड शूटिंग एसोसियेशन की ओर से मान्यता के बाद यह बड़ी उपलब्धि है कि हजारीबाग डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन 29 और 30 जून को हजारीबाग प्रमंडल मुख्यालय में डिस्ट्रिक टूर्नामेंट कराने जा रही है, जिसका समापन 1 जुलाई को पारितोषिक वितरण के साथ होगा. सारे कार्यक्रम एसोसिएशन के फायरिंग […]
Hazaribagh: डिस्टिक राइफल एसोसिएशन का गठन और झारखंड शूटिंग एसोसियेशन की ओर से मान्यता के बाद यह बड़ी उपलब्धि है कि हजारीबाग डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन 29 और 30 जून को हजारीबाग प्रमंडल मुख्यालय में डिस्ट्रिक टूर्नामेंट कराने जा रही है, जिसका समापन 1 जुलाई को पारितोषिक वितरण के साथ होगा. सारे कार्यक्रम एसोसिएशन के फायरिंग रेंज, कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में संपत्र होंगे. जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 29 जून की दोपहर डीजीपी अजय कुमार सिंह के कर कमलों से होगा. वे भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने की ओर राज्य सरकार का विशेष ध्यान है. नौकरियों में शूटरों को प्राथमिकता दी जा रही है. डिस्ट्रिक लेबल पर अच्छे खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर आयेंगे तो वे स्टेट लेबल पर होने वाली प्रतियोगिता में खेलने के लिये अधिकृत होंगे. 1 जुलाई को समापन समारोह में पारितोषिक वितरण मुख्य अतिथि सिमरिया के विधायक किशुन दास और विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर राजेश करैल हजारीबाग एनसीसी ग्रुप तथा समाजसेवी मुन्ना सिंह के हाथों संपन्न होगा.
हजारीबाग डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन की पहल
हजारीबाग डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन का अपना 15 मीटर फायरिंग रेंज सदस्यों के सहयोग से निर्मित है, जहां बच्चों को पिछले कई महीनों से प्रशिक्षण, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है. राइफल एसोसिएशन के अधीन जिले में दो राइफल क्लब हजारीबाग राइफल क्लब और आकाश शूटिंग क्लब संचालित है. हजारीबाग डिस्ट्रिक राइफल एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग के आग्रह पर स्कूली बच्चों की टीम अपने रेंज में तैयार की थी, जिसमें कई लड़के लड़कियों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में हजारीबाग का नाम रौशन किया. विभावि के अनुरोध पर विवि टीम के बच्चों को दो माह पहले प्रशिक्षित किया था. यह टीम विवि के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर लौटी. एनसीसी में कई खिलाड़ी हमारे यहां प्रशिक्षण लेते हुए हमारे रेंज का नाम रौशन कर रहे हैं. शूटिंग के हमारे प्रशिक्षक राहुल रविदास, ऋद्धि गुप्ता और तनवीर गोल्ड और सिल्वर मेडल विभिन्न मुकाबलों में जीत चुके हैं और उनसे भी उम्मीद है कि ये नेशनल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. सबसे बड़ी बात यह है कि एसोसिएशन बिना किसी सरकारी मदद के अपने बलबूते अभी तक शूटर और शूटिंग को बढ़ावा दे रही है. मौके पर अध्यक्ष राकेश रंजन, महासचिव नीलेंदु जयपुरियर, उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मार्गदर्शक शत्रुघ्न पांडेय, सुब्रतो राय आदि उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें – रांची : झारखंड पुलिस में शामिल किए गए सात नए प्रशिक्षित श्वान
What's Your Reaction?