हजारीबाग: दनुआ घाटी में दो ट्रक व कार आपस में भिड़े
Chauparan (Hazaribagh): दनुआ घाटी मौत की घाटी के रूप में प्रचलित हो चुकी है. शुक्रवार देर रात चौपारण से बिहार जा रहा 12 चक्का ट्रक घाटी के तेज ढलान में तेज गति से जा रहा था. इस दौरान एनएचएआई द्वारा बनाई गई गति नियंत्रक जम्पिंग सड़क के पास चालक से वाहन बेकाबू हो कर डिवाइडर […]
Chauparan (Hazaribagh): दनुआ घाटी मौत की घाटी के रूप में प्रचलित हो चुकी है. शुक्रवार देर रात चौपारण से बिहार जा रहा 12 चक्का ट्रक घाटी के तेज ढलान में तेज गति से जा रहा था. इस दौरान एनएचएआई द्वारा बनाई गई गति नियंत्रक जम्पिंग सड़क के पास चालक से वाहन बेकाबू हो कर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे ट्रक पलट गया. इसके बाद रात भर अन्य वाहन किसी तरह निकलते रहे. सुबह में दूसरा ट्रक पलट कर उससे जा भिड़ा. इसके बाद एक कार भी पीछे से टकरा गई. शुक्र था कि दोनों बड़े वाहन और कार के चालक व सवार बाल-बाल बच गए. बता दें कि वाहन दुर्घटना के बाद चालक जल्दबाजी के कारण जैसे-तैसे वाहनों को निकालने लगते हैं, जिसके कारण जाम लग जाता है. जाम में फंसे लोग इस भीषण गर्मी में जंगल व पठारी क्षेत्र होने के कारण पानी के लिए त्राहिमाम करते हैं. सूत्रों के अनुसार झारखंड में चौक-चौराहे, होटल, गुमटी में खुलेआम असली-नकली शराब की बिक्री होती है. वहीं चोरदाहा बॉर्डर पार करते ही बिहार क्षेत्र में शराब बंदी है, जिसके कारण चालक झारखंड में ही लिमिट से ज्यादा शराब पी लेते हैं, जिससे वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठते हैं. अगर बिहार में पुलिस प्रशासन कड़ाई से शराब बंदी का पालन करवाने के लिए वाहन चालकों की जांच करे तो दुर्घटना कम हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें – सेल की किरीबुरु खदान को कलिंग पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार
What's Your Reaction?