हम भाजपा के अभिभावक नहीं, जो हर रोज बतायें, यह काम करो : आरएसएस

Bengaluru : हम भाजपा के अभिभावक नहीं है जो उसे हर रोज बतायें कि ये काम करो. RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने रविवार को यह बात कही. सरकार्यवाह बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का समापन अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इसी क्रम में कहा, हम […]

Mar 24, 2025 - 17:30
 0  1
हम भाजपा के अभिभावक नहीं, जो हर रोज बतायें, यह काम करो : आरएसएस

Bengaluru : हम भाजपा के अभिभावक नहीं है जो उसे हर रोज बतायें कि ये काम करो. RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने रविवार को यह बात कही. सरकार्यवाह बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का समापन अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. इसी क्रम में कहा, हम भाजपा के अभिभावक नहीं है. भाजपा अध्यक्ष के रूप में संघ से प्रचारक भेजने के सवाल पर होसबोले ने कहा कि ऐसी हमारी(RSS) कोई मंशा नहीं है. कहा कि सभी संगठन स्वतंत्र हैं. अपनी प्रक्रिया के तहत अपने अध्यक्ष (भाजपा) का चुनाव करने के लिए स्वतंत्र हैं.

हमसे पूछ कर कुछ करने की जरूरत नहीं है : सरकार्यवाह ने साफ किया कि इसमें हमसे पूछ कर कुछ करने की जरूरत नहीं है. सरकार्यवाह ने जात पात पर अपनी बात रखते हुए कहा, हमारे समाज में जाति-बिरादरी के हिसाब से आपस में झगड़े नहीं होने चाहिए. जब कोई सैनिक बॉर्डर पर शहीद होता है तो हम उसका धर्म-जाति नहीं देखते. हमें उन पर गर्व होता है. यही सद्भाव है.

धर्म के नाम आरक्षण संविधान सम्मत नहीं : होसबोले ने य़ह भी कहा कि भारत के संविधान के अनुसार किसी को धार्मिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. अगर कोई सरकार ऐसा करती है तो वह बाबा साहेब की मंशा के खिलाफ काम होगा. याद दिलाया कि एक बार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण की घोषणा की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे लागू नहीं होने दिया.

जनता ने बता दिया, कैसा है भाजपा का काम

उन्होंने कहा कि देश के लोगों ने यह बता दिया है कि भाजपा का कामकाज कैसा रहा है. कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है. अगर हमें कुछ लगता है कि इस क्षेत्र में कुछ काम किया जाना चाहिए तो हम हमारी बात(सलाह) भी रखते हैं. लेकिन हम भाजपा के अभिभावक नहीं हैं जो हम रोज उन्हें बतायें कि यह करो. वह करो.

इस क्रम में होसबोले ने ओरंगजेब मसले पर अपनी बात रखी. कहा कि वह भारत विरोधी था. और जो भारत का विरोधी रहा हैं, उसको आइकन नहीं बनाया जा सकता. कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब की बात करने वाले लोग औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को याद नहीं करते.

इसे भी पढ़ें : इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों के प्रदर्शन में बोले राहुल, शिक्षा व्यवस्था RSS के हाथ में गयी तो देश बर्बाद…

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow