हम राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करते हैं : मिथुन चक्रवर्ती
Ranchi: मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि मुझे राजनीति नहीं आती, हम मनुष्य नीति करते हैं. केंद्र ने मुझे यहां भेजा है और विश्वास है कि जनता विकास करने वाली भाजपा का साथ देगी. मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को धनबाद के धनसार में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने झारखंड में भाजपा […] The post हम राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करते हैं : मिथुन चक्रवर्ती appeared first on lagatar.in.
Ranchi: मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा है कि मुझे राजनीति नहीं आती, हम मनुष्य नीति करते हैं. केंद्र ने मुझे यहां भेजा है और विश्वास है कि जनता विकास करने वाली भाजपा का साथ देगी. मिथुन चक्रवर्ती मंगलवार को धनबाद के धनसार में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का भी दावा किया. कहा कि यहां के लोग परिवर्तन चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म मृगया ने उन्हें पूरी दुनिया में पहचान दिलाई. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने आदिवासी धिनुआ का किरदार निभाया था.
इसे भी पढ़ें –तोपचांची : तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों को ठोका, दुकान भी क्षतिग्रस्त
बंगाल में भी हो रहा घुसपैठ
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि बंगाल में भी घुसपैठ हो रहा है. मैं खुद इसका विरोध करूंगा. लेकिन यदि कोई लीगल रूप से आता है तो वह बिल्कुल आए. घुसपैठ गलत है. उन्होंने कहा कि बंगाल में हिंदुओं को मारा जा रहा है. आमजन वोट देना चाहते हैं,लेकिन डर से वोट नहीं देते हैं. फिर कहा कि बंगाल में 35 फीसदी हिंदु डर से वोट नहीं देते हैं. वे इसलिए डरे रहते हैं कि वोट देने जाएंगे तो उनके साथ गलत हो जाएगा.
एक नेता को दिया था मैंने जवाब
मिथुन ने कहा कि एक नेता ने हिंदुओं को काटकर भागीरथी में बहाने की बात कही थी. तब मैंने कहा था कि तुम्हें काटकर भागीरथी में तो नहीं बहाएंगे, लेकिन तुम्हें तुम्हारी जमीन पर जरूर दफना देंगे. पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी द्वारा मिथुन चक्रवर्ती को धमकी दिए जाने और माफी मांगने के सवाल पर कहा कि मैं क्यों माफी मांगू. मैंने कुछ गलत नहीं कहा तो माफी मांगने का सवाल कहां उठता है. मेरे बयान वाले वीडियो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर का तलाशी, शिवसेना प्रमुख ने आयोग से पूछा, मोदी-शाह के बैग की जांच की क्या?
The post हम राजनीति नहीं, मनुष्य नीति करते हैं : मिथुन चक्रवर्ती appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?