हमले के बाद ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया, US सीक्रेट सर्विस का आभार जताया, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी Chicago :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. डोनाल्ड ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान उनपर हमला किया गया, जिसमें एक गोली उनके […]

Jul 15, 2024 - 05:30
 0  4
हमले के बाद ट्रंप की पहली प्रतिक्रिया, US सीक्रेट सर्विस का आभार जताया, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की

मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी

Chicago :  अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का हमले के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है. डोनाल्ड ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि पेनसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान उनपर हमला किया गया, जिसमें एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर सबसे पहले उनकी जान बचाने के लिए अमेरिका की ‘सीक्रेट सर्विस’ का आभार जताया. पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मैं पेनसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान मुझ पर हुए हमले के बाद तुरंत कार्रवाई करने के लिए अमेरिका की सीक्रेट सर्विस और समस्त कानून प्रवर्तन एजेंसियों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने रैली में मारे गये और गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्तियों के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.  कहा कि यकीन नहीं हो रहा कि हमारे देश में ऐसी घटना हो सकती है. ट्रंप ने कहा कि इस समय मारे गये हमलावर के बारे कुछ भी पता नहीं है. मुझपर गोली चलायी गयी, जो मेरेदाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी. गोलियों की आवाज सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है. फिर मुझे कान के पास सनसनाहट महसूस हुई. जब हाथ लगाकर देखा तो पता चला कि गोली मेरे कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गयी. इसके बाद काफी खून निकलने लगा. तब मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है. ईश्वर अमेरिका की रक्षा करें.

 

 

राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप से की बातचीत

इधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप से बात की. हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई, व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी नहीं दी.  व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने पेनसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शापिरो और बटलर के मेयर बॉब डैंडोय से भी बातचीत की है. राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि हत्या के प्रयास की हर किसी को निंदा करनी चाहिए. ’ट्रंप पर हमले की घटना के करीब दो घंटे बाद बाइडन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हम ऐसा नहीं होने दे सकते. अमेरिका में इस तरह की हिंसा पहले कभी नहीं सुनी. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है. हैरिस ने कहा कि उन्हें इस बात से ‘‘राहत’’ मिली है कि ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए हैं. हैरिस ने एक बयान में कहा कि हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो (ट्रंप) बेवजह की गयी इस गोलीबारी से घायल हुए हैं.  ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ने घटऩा के संबंध में एक बयान जारी किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि पेनसिल्वेनिया के बटलर में हुई गोलीबारी में मेरे पिता के प्रति और अन्य पीड़ितों के प्रति आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद. इवांका ने कहा कि मैं सीक्रेट सर्विस और अन्य सभी कानून प्रवर्तन अधिकारियों की आज उनके त्वरित और निर्णायक कार्रवाई के लिए आभारी हूं. मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करती रहूंगी. मैं आपसे प्यार करती हूं पापा.

इसे भी पढ़ें : ट्रंप पर चुनावी रैली में हमला, संदिग्ध हमलावर ढेर, मोदी ने कड़ी निंदा की

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow