हर झारखंडी का होगा अपना आवास : सीएम हेमंत

हेमंत ने भाजपा पर कसा तंज बोले-दिल्ली से आकर लोग 300 घर देने को अपनी उपलब्धि बता रहे सीएम ने कहा-आठ लाख मकान बनवा रहे हैं हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सबका पक्का छत नहीं होगा Ranchi :  हर झारखंडी का अपना आवास होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया […] The post हर झारखंडी का होगा अपना आवास : सीएम हेमंत appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 17:30
 0  1
हर झारखंडी का होगा अपना आवास :  सीएम हेमंत
  • हेमंत ने भाजपा पर कसा तंज
  • बोले-दिल्ली से आकर लोग 300 घर देने को अपनी उपलब्धि बता रहे
  • सीएम ने कहा-आठ लाख मकान बनवा रहे हैं
  • हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सबका पक्का छत नहीं होगा

Ranchi :  हर झारखंडी का अपना आवास होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर कर कही है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हमने मंईया सम्मान योजना को राज्य के हर घर तक पहुंचाया है, वैसे ही हर झारखंडी परिवार का अपना तीन कमरों का पक्का मकान होगा. सीएम ने कहा कि हम आठ लाख मकान बनवा रहे हैं. साथ ही बाकी के 17 लाख मकानों को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. झारखंड के लोगों को घर देने के मामले में हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक सबका अपना पक्का छत नहीं होगा. उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा है. हेमंत ने कहा कि दिल्ली से बड़े-बड़े मंत्री लोग झारखंड आकर 300 घर देने को अपनी उपलब्धि बताकर खुद की पीठ थपथपा रहे हैं. 

 

The post हर झारखंडी का होगा अपना आवास : सीएम हेमंत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow