हाईकोर्ट ने गठित की छह वकीलों की कमिटी, वाटर हार्वेस्टिंग पर देगी रिपोर्ट

Ranchi: रांची के विभिन्न जलाशयों और तालाबों के अतिक्रमण से संबंधित मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने हाईकोर्ट के छह अधिवक्ताओं की कमिटी गठित की है. यह कमिटी शहर के अलग-अलग इलाकों में बनी बहुमंजिला इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षक कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगी. कमिटि के […]

May 16, 2024 - 17:30
 0  2
हाईकोर्ट ने गठित की छह वकीलों की कमिटी, वाटर हार्वेस्टिंग पर देगी रिपोर्ट
हाईकोर्ट ने गठित की छह वकीलों की कमिटी, वाटर हार्वेस्टिंग पर देगी रिपोर्ट

Ranchi: रांची के विभिन्न जलाशयों और तालाबों के अतिक्रमण से संबंधित मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने हाईकोर्ट के छह अधिवक्ताओं की कमिटी गठित की है. यह कमिटी शहर के अलग-अलग इलाकों में बनी बहुमंजिला इमारतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निरीक्षक कर हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगी. कमिटि के साथ निरीक्षक के दौरान नगर निगम के इंजीनियर भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि रांची के बड़ा तालाब और जिला के आसपास के जलस्रोतों को संरक्षित करने व इसमें हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. याचिका में कहा गया है कि शहर में तेजी से मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. जिसका काफी बुरा असर जलाशयों पर पड़ रहा है. इतना ही नहीं रांची में तालाबों की स्थिति भी बदतर होती जा रही है.
इसे भी पढ़ें –रांची रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी मामला: जीआरपी द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं करने पर CID डीजी और रेल एडीजी से शिकायत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow