हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में शुमार हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का नया चीफ
Bairut : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद काली पगड़ी पहननेवाला हाशिम सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की कमान सौंपे जाने की खबर है. सफीद्दीन भी हसन नसरुल्लाह की तरह मौलवी है. वह रिश्ते में उसका चचेरा भाई है. हाशिम ईरानी सैन्य जनरल रहे कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी का ससुर है. खबरों […] The post हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में शुमार हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का नया चीफ appeared first on lagatar.in.
Bairut : हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद काली पगड़ी पहननेवाला हाशिम सफीद्दीन को हिज्बुल्लाह की कमान सौंपे जाने की खबर है. सफीद्दीन भी हसन नसरुल्लाह की तरह मौलवी है. वह रिश्ते में उसका चचेरा भाई है. हाशिम ईरानी सैन्य जनरल रहे कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब सुलेमानी का ससुर है. खबरों के अनुसार 2020 में हाशिम के बेटे रिदा की कासिम सुलेमानी की बेटी जैनब से शादी हुई थी. याद करें कि कासिम सुलेमानी उसी साल बगदाद में हुए अमेरिकी हवाई हमले में मारे गये थे.
Israel killed Hezbollah leader Sayyed Hassan Nasrallah in an airstrike in Beirut, dealing a big blow to the Iran-backed group as it reels from Israel’s attacks https://t.co/jnEFupVssd pic.twitter.com/EOiuxNBAlV
— Reuters (@Reuters) September 28, 2024
इजरायल की एयर स्ट्राईक में हसन नसरुल्लाह के मारे जाने के बाद से हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के बीच हाशिम को कमान देने की चर्चा जोरों पर थी. अब इस पर मुहर लग गयी है. यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने 2017 में हाशिम को आतंकवादी घोषित किया था.
नसरुल्लाह के जीवित रहते हुए भी हाशिम हिज्बुल्लाह में बड़ी जिम्मेदारियां संभालता था
नसरुल्लाह के जीवित रहते हुए भी हाशिम हिज्बुल्लाह में बड़ी जिम्मेदारियां संभालता था. सूत्रों के अनुसार, 1964 में दक्षिणी लेबनान के डेर क़ानून एन नहर में जन्मा हाशिम सफ़ीद्दीन एक प्रमुख लेबनानी शिया मौलवी और हिज़्बुल्लाह का वरिष्ठ अधिकारी रहा है.
हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह के राजनीतिक मामलों का जानकार है. वह एग्जीक्यूटिव काउंसिल का प्रमुख और जिहाद काउंसिल का चेयरमैन भी है. काउंसिल संगठन के मिलिट्री ऑपरेशंस की प्लानिंग करती है.
हाशिम सर्वोच्च सलाहकार संस्था शूरा परिषद में सेवारत छह मौलवियों में शामिल हैं
एक बात और कि हाशिम अपने भाषणों में हमेशा इजरायल, अमेरिका और उनके मित्र देशों के खिलाफ खासतौर से फिलिस्तीन के मामलों को लेकर जहर उगलता रहा है खबरों के अनुसार बेरूत के दाहिये में हाशिम ने पूर्व में नसरल्लाह से कहा था कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें, हमारे रॉकेट्स आपके साथ हैं. सफीद्दीन की गिनती नसरल्लाह और नईम कासिम के साथ हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में शुमार होती थी. सफीद्दीन को हमेशा से ही नसरल्लाह का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता रहा है. वह हिजबुल्लाह की सर्वोच्च सलाहकार संस्था शूरा परिषद में सेवारत छह मौलवियों में शामिल हैं.
The post हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में शुमार हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह का नया चीफ appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?