हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन, उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे

LagatarDesk :   बॉलीवुड इंडस्ट्री से आये दिन बुरी खबर सामने आ रही है. मलाइका अरोड़ा के बाद अब मशहूर सिंगर एक्टर हिमेश रेशमिया के पिता का निधन हो गया है. 87 साल के म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. विपिन रेशमिया उम्र संबंधी बीमारी से […] The post हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन, उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे appeared first on lagatar.in.

Sep 19, 2024 - 17:30
 0  1
हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन, उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे

LagatarDesk :   बॉलीवुड इंडस्ट्री से आये दिन बुरी खबर सामने आ रही है. मलाइका अरोड़ा के बाद अब मशहूर सिंगर एक्टर हिमेश रेशमिया के पिता का निधन हो गया है. 87 साल के म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया ने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. विपिन रेशमिया उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे. जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर की रात विपिन रेशमिया को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज 19 सितंबर को मुंबई में किया जायेगा. विपिन रेशमिया के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है. वहीं पिता के यूं चले जाने से हिमेश पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

विपिन ने म्यूजिक डायरेक्टर से पहले टेलीविजन धारावाहिक निर्माता के रूप में बनायी पहचान

विपिन रेशमिया ने संगीत निर्देशन में आने से पहले एक टेलीविजन धारावाहिक निर्माता के रूप में अपनी पहचान बनायी ती. उसके बाद संगीतकार ने तेरा सुरूर, द एक्सपोज और इंसाफ की जंग के लिए निर्माता का काम किया. विपिन रेशमिया के ‘द एक्सपोज’ और ‘तेरा सुरूर’ फिल्मों में उनके बेटे हिमेश रेशमिया ने मुख्य भूमिका निभायी थी. इसके अलावा विपिन ने ‘इंसाफ का सूरज’ नाम की फिल्म के लिए म्यूजिक कंपोज किया था. विपिन रेशमिया के जरिये ही सलमान की मुलाकात हिमेश रेशमिया से हुई थी. जिसके बाद सलमान ने हिमेश रेशमिया को ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का म्यूजिक देने का मौका दिया था.

विपिन ने अपना सपना छोड़ हिमेश को संगीत सिखाने पर किया ध्यान केंद्रित 

हिमेश रेशमिया के पिता विपिन एक संगीतकार थे, जिन्होंने अपनी विरासत अपने बेटे को दी. विपिन ने हिमेश के करियर में अहम भूमिका निभायी. हिमेश रेशमिया अपने पिता को गुरु मानते थे. विपिन ने एक बार एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने बेटे की संगीत प्रतिभा पर कितना गर्व था, जिसकी वजह से उन्होंने संगीत निर्देशक बनने का अपना सपना छोड़ दिया और हिमेश को संगीत सिखाने पर ध्यान केंद्रित किया. 2021 में इंस्टाग्राम पर हिमेश ने अपने पिता की संगीत विरासत का एक दिलचस्प हिस्सा साझा किया था. उन्होंने बताया था कि विपिन रेशमिया ने एक गाना बनाया था, जिसमें दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी. अफसोस की बात है कि यह गाना कभी रिलीज नहीं हुआ.

 

The post हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन, उम्र संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow