हीट स्ट्रोक से पलामू में दो लोगों की मौत, अस्पतालों में हर दिन आ रहे 60 मरीज
Arun Kumar Singh Palamu : पिछले दो दिन में पलामू में हीट स्ट्रोक से दो लोगों के मरने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक व्यक्ति मेदिनीनगर सूदना के थे जो साईकिल से जा रहे थे और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे. दूसरा एक बच्चा हैदरनगर का बताया जा रहा है, […]
Arun Kumar Singh
Palamu : पिछले दो दिन में पलामू में हीट स्ट्रोक से दो लोगों के मरने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक व्यक्ति मेदिनीनगर सूदना के थे जो साईकिल से जा रहे थे और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे. दूसरा एक बच्चा हैदरनगर का बताया जा रहा है, जो जपला बाजार से अपने घर लौट रहा था.
एमएमसीएच मेदिनीनगर सहित जिले के अनुमंडलीय अस्पतालों और स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में पिछले चार दिनों से हीट स्ट्रोक के दर्जनों मरीज आ रहे हैं. इस तथ्य की पुष्टि पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह सहित कई सरकारी चिकित्सकों ने की है. सिविल सर्जन ने बताया कि हीट स्ट्रोक के पांच गंभीर रोगी एमएमसीएच में आये थे, जो लगभग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि – जिस दिन से दर्मी ज्यादा बढ़ी है, तभी से हीट स्ट्रोक के रोगी आ रहे हैं और इलाज के बाद ठीक होकर जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – लातेहार : हीट वेब का कहर, आश्रय विहीनों को आश्रयगृह में किया जा रहा शिफ्ट
सूदना और हैदरनगर में इन की मौत की खबर
दरअसल बीते बुधवार को मेदिनीनगर शहर के सूदना निवासी एक व्यक्ति की हीट स्ट्रोक से मरने की खबर आयी थी. गुरुवार को खबर आयी कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरडंडा गांव निवासी दिनेश साव के नौ वर्षीय पुत्र संदीप साव की मौत हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से हो गयी. इस संबंध में बरडंडा पंचायत के मुखिया सुदर्शन राम ने बताया कि बुधवार को संदीप अपने परिजनों के साथ जपला कुछ जरूरी काम से गया था. जपला से लौटने के क्रम में हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से रास्ते में ही अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. आनन-फानन परिजन उसे हैदरनगर एक निजी क्लीनिक में ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हांलाकि पलामू जिला प्रशासन और पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने उक्त दोनों लोगों के हीट स्ट्रोक से ही मरने की खबर की पुष्टि नहीं की. उन्होंने कहा कि उन्हें भी सूचना मिली है कि मेदिनीनगर के सूदना में एक और हैदरनगर इलाके में एक की मौत हुई है. लेकिन उनकी मौत हीट स्ट्रोक से ही हुई है, अभी इसकी पुष्टि होना बाकी है.
यात्री बेहोश होकर रेलवे स्टेशन पर गिर पड़ा, स्थिति गंभीर
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर एक यात्री गुरुवार की दोपहर गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पड़ा. इसके बाद अन्य यात्रियों के द्वारा इसकी जानकारी रेलवे जीआरपी थाना की पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही जीआरपी थाना की पुलिस डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर बेहोश पड़े व्यक्ति को इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद भी व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, व्यक्ति का नाम अनिल कुमार अवस्थी है वो उत्तर प्रदेश के कानपुर जूही कॉलोनी के रहने वाले हैं. उनके घर वालों तक सूचना भिजवाने का प्रयास हो रहा है.
इसे भी पढ़ें –चक्रधरपुर : भीषण गर्मी के बीच शहरी क्षेत्र के कई वार्डों में गहराया जल संकट, चापाकल भी खराब
What's Your Reaction?