Tata Motors : दो दिन ब्लॉक क्लोजर समेत तीन दिन बंद रहेगा प्लांट
ANAND MISHRA Jamshedpur : टाटा मोटर्स प्लांट में 31 मई और 1 जून को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. लगातार दो दिन तक ब्लॉक क्लोजर रहने के बाद रविवार 2 जून को साप्ताहिक छुट्टी है. लिहाजा 3 जून को टाटा मोटर्स के प्लांट में कामकाज शुरु होगा. लगातार तीन दिनों तक टाटा मोटर्स में कोई कामकाज नहीं […]
ANAND MISHRA
Jamshedpur : टाटा मोटर्स प्लांट में 31 मई और 1 जून को ब्लॉक क्लोजर रहेगा. लगातार दो दिन तक ब्लॉक क्लोजर रहने के बाद रविवार 2 जून को साप्ताहिक छुट्टी है. लिहाजा 3 जून को टाटा मोटर्स के प्लांट में कामकाज शुरु होगा. लगातार तीन दिनों तक टाटा मोटर्स में कोई कामकाज नहीं होगा. व्यवसायिक वाहनों के डिमांड में आई कमी को देखते हुए टाटा मोटर्स ने यह फैसला लिया है. टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी क्या हस्ताक्षर से एक सर्कुलर जारी किया गया है.
इस दौरान किसी भी तरह की छुट्टी किसी कर्मचारी को नहीं दी जाएगी. इस दौरान कर्मचारियों को 50 फ़ीसदी वेतन मिलेगा जबकि 50 फ़ीसदी वेतन की कटौती होगी. हाल के दिनों में लगातार टाटा मोटर्स में ब्लॉक क्लोजर लिया गया है. इससे कर्मचारियों के आर्थिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है. टाटा मोटर्स की ओर से लगातार ब्लॉक क्लोजर लिया जा रहा है, जिससे कर्मचारी परेशान है.
What's Your Reaction?