अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही
NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज असम में 2700 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट लग रहा है, जो आपके काम आयेगा, इतना ही नहीं, 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभाविप द्वारा आयोजित नॉर्थ-ईस्ट छात्र एवं युवा संसद को संबोधित कर रहे थे. […]

NewDelhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज असम में 2700 करोड़ रुपये का सेमीकंडक्टर प्लांट लग रहा है, जो आपके काम आयेगा, इतना ही नहीं, 2.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश आ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभाविप द्वारा आयोजित नॉर्थ-ईस्ट छात्र एवं युवा संसद को संबोधित कर रहे थे. श्री शाह ने कहा, इसकी नींव रखने का काम इन 10 सालों में हुआ है. 10 साल के अंदर नॉर्थ ईस्ट के एक भी बच्चे या युवा को काम के लिए देश के दूसरे हिस्सों में नहीं जाना पड़ेगा. आपको नॉर्थ ईस्ट में ही रोजगार मिलेगा. कहा कि जिस राज्य में शांति नहीं है, वहां विकास नहीं हो सकता.
प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है
नरेंद्र मोदी की सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति लाने का काम किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए बहुत बड़ा बजट दिया है. दस साल में प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ईस्ट को अपना मानते हुए इसके विकास का इतना ध्यान रखा है कि उन्होंने तय किया है कि हर महीने एक मंत्री नॉर्थ ईस्ट के किसी न किसी राज्य में रात्रि विश्राम करेगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आजादी के बाद से सभी प्रधानमंत्रियों की नॉर्थ ईस्ट की यात्राओं की कुल संख्या असम को छोड़कर 21 है. और अकेले नरेंद्र मोदी की नॉर्थ ईस्ट की यात्राओं की संख्या 78 है, जो दर्शाता है कि नॉर्थ ईस्ट को कितना महत्व दिया गया है.
अरुणाचल को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का तोहफा दिया गया
वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम में 480 करोड़ रुपए खर्च किये गये, जिसका लाभ खास तौर पर अरुणाचल प्रदेश को मिलेगा. ब्रह्मपुत्र पर भारत का सबसे लंबा रेल-सह-सड़क पुल बनाने की योजना बनाई जा रही है. अरुणाचल को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का तोहफा दिया गया. कहा कि असम और भूटान के बीच रेल लाइन बनाई जा रही है. सिक्किम में जैविक खेती भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई. पूर्वोत्तर के छात्रों को काम के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, उन्हें वहीं रोजगार के अवसर मिलेंगे.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






