अमेरिका : प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को मंचूरियन कैंडिडेट करार दिया… 

राष्ट्रपति ने  ट्रंप  को उनके हश मनी मामले पर घेरा.  कहा कि आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे. Washington :  अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति  पद का चुनाव होना है. इस क्रम में वहां हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति […]

Jun 29, 2024 - 05:30
 0  4
अमेरिका : प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को मंचूरियन कैंडिडेट करार दिया… 
अमेरिका : प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को मंचूरियन कैंडिडेट करार दिया... 

राष्ट्रपति ने  ट्रंप  को उनके हश मनी मामले पर घेरा.  कहा कि आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे.

Washington :  अमेरिका में इस साल राष्ट्रपति  पद का चुनाव होना है. इस क्रम में वहां हुई पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन की आमने सामने भिड़ंत हुई. बता दें कि चार साल बाद दोनों नेता एक दूसरे के सामने आये थे. ट्रंप और बाइडेन के बीच लंबी डिबेट चली. दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये. दिलचस्प बात यह रही कि ट्रंप ने बाइडेन को मंचूरियन कैंडिडेट करार दिया.

ट्रंप  ने आरोप लगाया, बाइडेन को चीन से पैसे मिलते हैं

ट्रंप  ने आरोप लगाया कि बाइडेन को चीन से पैसे मिलते हैं.  जवाब में राष्ट्रपति ने  ट्रंप  को उनके हश मनी मामले पर घेरा.  कहा कि आपकी पत्नी प्रेग्नेंट थीं और आप पोर्न स्टार से संबंध बना रहे थे. दो घंटे की डिबेट के बाद  CNN, न्यूयॉर्क टाइम्स, BBC, अलजजीरा और वॉशिंगटन पोस्ट ने  ट्रंप को बहस का विजेता घोषित किया. ट्रंप द्वारा बाइडेन को मंचूरियन कैंडिडेट कहने के बाद यह शब्द वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इस लोग जानने की कोशिश करने में लग गये कि इसका मतलब क्या है.

                                                                    नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें   

मंचूरियन कैंडिडेट का मतलब क्या है?  

 मंचूरियन कैंडिडेट शब्द का इस्तेमाल फ्रेज के रूप में पॉलिटिक्स में किया जाता है. अमेरिका की राजनीति में इसका इस्तेमाल काफी आम है. यह उन नेताओं के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला फ्रेज है, जिसके लिए कहा जाता है कि उन्हें दुश्मन की ओर से कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा किसी भी नेता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के लिए भी इस फ्रेज को प्रयोग में लाया जाता है.   कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के अनुसार, मंचूरियन कैंडिडेट, उस नेता को कहा जाता है, जो अपने देश या राजनीतिक दल के प्रति वफादार नहीं है या उसे नुकसान पहुंचाता है,  क्योंकि वह किसी अन्य देश या दल के प्रभाव में रहता है.

रिचर्ड कॉन्डन द्वारा 1959 में  द मंचूरियन कैंडिडेट लिखी गयी 

 साल 1959 में रिचर्ड कॉन्डन द्वारा लिखी गयी किताब द मंचूरियन कैंडिडेट आयी है. यह फ्रेज इसी किताब से आया है. इस किताब में उन सैनिकों की कहानी है, जो साम्यवाद का समर्थन करने के लिए ब्रेनवॉश किये जाने के बाद कोरियाई युद्ध से लौटते हैं. इसमें दिखाया गया है कि एक सैनिक है, जिसका रिश्ता अमेरिका के किसी राजनीतिक परिवार से है. उसका इस्तेमाल एक कम्युनिस्ट तानाशाह को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने के लिए किया जाता है. उसे हत्यारा बनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश किया गया है. इस किताब पर 1962 में एक फिल्म भी बनी है, जिसका नाम भी मंचूरियन कैंडिडेट ही है.   नॉर्थ ईस्ट चाइना में एक क्षेत्र है, जिसका नाम है मंचूरिया. यह क्षेत्र उत्तर कोरिया और रूस से लगा हुआ है. यह चीन का क्षेत्र है. चीन कम्युनिस्ट देश है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow