अयोध्या : मिल्कीपुर विस सीट भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से ज्यादा वोटों से जीती

Ayodhya : अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान  61,710 हजार वोटों से जीत गये हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को हराया है. श्री पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंचे हैं.18 दौर की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक […]

Feb 9, 2025 - 05:30
 0  2
अयोध्या : मिल्कीपुर विस सीट भाजपा के चंद्रभानु पासवान ने 61 हजार से ज्यादा वोटों से जीती

Ayodhya : अयोध्या के मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान  61,710 हजार वोटों से जीत गये हैं. उन्होंने सपा के अजीत प्रसाद को हराया है. श्री पासवान जीत का प्रमाण पत्र लेने के लिए मतगणना स्थल पहुंचे हैं.18 दौर की गिनती के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान 40,000 से अधिक मतों से आगे चल रहे थे.  उस समय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पासवान को 92,260 वोट मिले थे, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 49,374 वोट मिले. आजाद समाज पार्टी के संतोष कुमार 1,976 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर थे

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मिल्कीपुर की ऐतिहासिक जीत पर मैं भाजपा उम्मीदवार को बधाई देता हूं. समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी हारी है. ये शुरुआत है, 2027 में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जायेगी. उन्होने दिल्ली विस में भाजपा की जीत पर कहा. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में चलने वाली सरकार मिली है

अजीत प्रसाद सपा सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं

मिल्कीपुर सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद के बीच था अजीत प्रसाद इस सीट से पूर्व विधायक और वर्तमान सासंद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर सीट के लिए इतना जोरदार चुनाव प्रचार किया था कि यह सीट राष्ट्रीय अख़बारों की सुर्ख़ियों में थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow