आइसा ने नीट परीक्षा व परिणामों में धांधली के खिलाफ किया प्रदर्शन
Ranchi : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों ने एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा लिए जा रहे नीट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में बड़े पैमाने पर धांधली, परिणाम के अंकों व रैंकिंग में हेरफेर करने के खिलाफ मेन रोड अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की […]
Ranchi : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों ने एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) द्वारा लिए जा रहे नीट परीक्षा (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में बड़े पैमाने पर धांधली, परिणाम के अंकों व रैंकिंग में हेरफेर करने के खिलाफ मेन रोड अल्बर्ट एक्का चौक पर प्रदर्शन किया. नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी, जिसमें 23 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था. लेकिन यह परिणाम जल्दबाजी में 4 जून को ही घोषित कर दिया गया. बता दें कि पहले नीट परीक्षा पेपर लीक की खबर और अब रिजल्ट में गड़बड़ी से देश के लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है. देश के युवाओं को सरकार से इसका जवाब चाहिए, एक तरफ एनटीए पेपर लीक से साफ मना करता दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ बिहार में 13 लोगों को नीट पेपर लीक के मामले में गिरफ्तार किया गया है, ये कैसे संभव है? विरोध प्रदर्शन में झारखंड प्रदेश आइसा के पूर्व अध्यक्ष मो. सोहेल, झारखंड आइसा के राज्य सदस्य मो.समी, सोनाली केवट, मीडिया प्रभारी विजय कुमार, सत्य प्रकाश, अभय समेत आइसा के कार्यकर्ता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – हजारीबाग: बोरिंग में पानी नहीं, लग गया जलमीनार
What's Your Reaction?