जेईई एडवांस 2024 की झारखंड टॉपर ‘तमन्ना’ ने मशीनों को बनाया बचपन का खिलौना

Piyush Gautam Ranchi : आईआईटी जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में तमन्ना कुमारी झारखण्ड की स्टेट टॉपर बनीं हैं. ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 305 प्राप्त कर तमन्ना आई.आई.टी भुवनेश्वर जोन की गर्ल्स टॉपर भी बनी हैं. बता दें कि भुवनेश्वर जोन में पांच राज्य और एक यूनियन टेरिटरी जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, […]

Jun 11, 2024 - 05:30
 0  3
जेईई एडवांस 2024 की झारखंड टॉपर ‘तमन्ना’ ने मशीनों को बनाया बचपन का खिलौना

Piyush Gautam

Ranchi : आईआईटी जेईई एडवांस 2024 की परीक्षा में तमन्ना कुमारी झारखण्ड की स्टेट टॉपर बनीं हैं. ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 305 प्राप्त कर तमन्ना आई.आई.टी भुवनेश्वर जोन की गर्ल्स टॉपर भी बनी हैं. बता दें कि भुवनेश्वर जोन में पांच राज्य और एक यूनियन टेरिटरी जिसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार शामिल है. इस सफलता से तमन्ना ने अपने पिता द्वारा लिए गए 26 वर्ष पूर्व के संकल्प को सिद्ध किया है.

सुबह तीन बजे उठ कर करती थी पढ़ाई, 12 घंटे की कड़ी मेहनत ने दिलाई सफलता

तमन्ना दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची की छात्रा हैं. तमन्ना बताती हैं कि आठवीं कक्षा में मैथ्स ओलंपियाड में जब वह पूरे झारखंड में इकलौती सफल अभ्र्यथी बनीं. तभी से अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर हो गई. सुबह रात को जल्दी सोती थी और सुबह 3 बजे उठ कर पढ़ाई करती थी. उन्होंने बताया कि लक्ष्य की प्राप्ती के लिए मैं प्रतिदिन 11 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. दिमाग को हल्का करने के लिए बीच-बीच में संगीत सुनती थी. किसी दिन कोई सिनेमा भी देख लिया करती थी. बचपन से ही मेरे पिता ने मुझे खिलौनों की बजाय मशीनों से खेलना सिखाया. घऱ में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब खराब हो जाते थे तो मेरे पिता मुझे पेचकस देकर कहते थे कि इसे खोल कर देखों इसमें क्या है. इन्हीं आदतों ने मुझे मेरी इस सफलता तक और करीब पहुंचाता गया.

पिता ने लिया था टॉपर बनाने का प्रण

तमन्ना को टॉपर बनाने का प्रण उनके पिता ने अब से 26 वर्ष पहले लिया था. वर्ष 1998 में तमन्ना के पिता दिलीप रंजन आईआईटी की परीक्षा में शामिल हुए थे. घरेलू कारणों से उनकी परीक्षा अच्छी नहीं हो पाई थी. जिसके कारण वह बेहद निराश हुए थे. इसके बाद टूटे हुए सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने संतान को सफलता दिलाने का प्रण लिया. तमन्ना के पिता एक शिक्षक हैं जो 11वीं, 12वीं और इंजिनियरिंग के छात्रों को कोचिंग देते हैं.

खराब टीवी के मैग्नेट से बनाया था टॉर्च

पिता दिलीप रंजन ने बताया कि मैं तमन्ना पर कभी किसी प्रकार का प्रेशर नहीं देता था. बल्कि हमेशा उसे उसके कर्तव्य बोध का स्मरण कराता था. बचपन से ही मैंने उसे मशीनों से खेलना सिखाया. घर में खराब पड़े टीवी को खोल कर तमन्ना ने एक बार उसके मैग्नेट से टॉर्च बना दिया था. यह दृश्य मेरे लिए भी हैरान करने वाला था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow