आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात
Kolkata : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वरिष्ठ सदस्य कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात कर सकते हैं. इसी संस्थान में पिछले हफ्ते महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरवी अशोकन और महासचिव अनिल कुमार जे नायक मंगलवार रात शहर पहुंचे. एसोसिएशन के […] The post आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात appeared first on lagatar.in.
Kolkata : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वरिष्ठ सदस्य कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात कर सकते हैं. इसी संस्थान में पिछले हफ्ते महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था. आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरवी अशोकन और महासचिव अनिल कुमार जे नायक मंगलवार रात शहर पहुंचे. एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाकर वहां जूनियर डॉक्टरों से बात कर सकते हैं.
महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव सेमिनार हॉल में मिला
उन्होंने बताया कि बाद में वे मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उनके पानीहाटी स्थित आवास पर मुलाकात कर सकते हैं. महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में लगातार छठे दिन बुधवार को भी काम बंद रखा और प्रदर्शन कर उसके लिए इंसाफ की मांग की.
विरोध प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं
विरोध प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं और सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में मरीजों की लंबी कतारें देखी गयी. आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टर महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया.
The post आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?