पीएम मोदी की महाकुंभ पर स्पीच के बाद विपक्षी सांसद वेल में आ गये, नारेबाजी की, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा, वह (पीएम मोदी महाकुंभ पर आशावादी ढंग से बोल रहे थे. विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वक्तव्य के विरोध में […]

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा, वह (पीएम मोदी महाकुंभ पर आशावादी ढंग से बोल रहे थे. विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था
NewDelhi : प्रधानमंत्री मोदी के प्रयागराज महाकुंभ और अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वक्तव्य के विरोध में विपक्षी सांसद वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे. इस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से अपनी सीट पर जाने की अपील की. कहा कि अगर आप अपनी सीट पर बैठेंगे तो एक बजे तक बोलने का अवसर दूंगा.
STORY | Lok Sabha adjourned after opposition protests over PM’s remarks on Mahakumbh
READ: https://t.co/LUYDrKM4rW pic.twitter.com/qUcKKQrjjE
— Press Trust of India (@PTI_News) March 18, 2025
#WATCH | Delhi | On PM Modi’s address in Lok Sabha on Maha Kumbh, Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, “He was speaking optimistically on the Maha Kumbh… The Opposition also should have been given a chance to present their point because the Opposition also has sentiments… pic.twitter.com/LfDtAOgcar
— ANI (@ANI) March 18, 2025
ओम बिरला ने कहा, सदन नियमों से चलता है
ओम बिरला ने कहा, एक बजे मंत्री जी (अश्विनी वैष्णव) जवाब देंगे. विपक्षी सदस्यों को नसीहत देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन नियमों से चलता है. लेकिन विपक्षी सदस्य वेल में हंगामा करते रहे. इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.
विपक्ष की भी महाकुंभ के प्रति भावनाएं हैं
महाकुंभ पर लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सदन के बाहर पत्रकारों से कहा, वह (पीएम मोदी महाकुंभ पर आशावादी ढंग से बोल रहे थे. विपक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका दिया जाना चाहिए था, क्योंकि विपक्ष की भी महाकुंभ के प्रति भावनाएं हैं और अगर हम अपनी बात रखते तो उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. विपक्ष को भी दो मिनट बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी..
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






