आदित्यपुर : चोरी के कारण 1000 मेगावाट बिजली अधिक खरीदनी पड़ती है : जीएम

Correspondent Adityapur: बिजली चोरी और इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर माह 1200 मेगावाट बिजली बेकार चली जाती है. इसकी वजह से 1000 मेगावाट बिजली अधिक खरीदनी पड़ती है. उक्त बातें विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने शुभम संदेश से कही. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 2003 में गठित इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत अगर हर […]

Jun 2, 2024 - 17:30
 0  6
आदित्यपुर : चोरी के कारण 1000 मेगावाट बिजली अधिक खरीदनी पड़ती है : जीएम

Correspondent

Adityapur: बिजली चोरी और इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से हर माह 1200 मेगावाट बिजली बेकार चली जाती है. इसकी वजह से 1000 मेगावाट बिजली अधिक खरीदनी पड़ती है. उक्त बातें विद्युत जीएम श्रवण कुमार ने शुभम संदेश से कही. उन्होंने कहा कि अगर राज्य में 2003 में गठित इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत अगर हर जिले में बिजली थाना का गठन कर लिया जाता बिजली चोरी रुक सकती थी. चूंकि हर माह बिजली चोरी की वजह से लाइन लॉस 35 से 40 फीसदी होती है, इस पर लगाम लगाने की सख्त जरूरत है जो हम नहीं कर पा रहे हैं. जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि हमें बिजली चोरी रोकने के लिए समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं मिल पाता है.

  • आदित्यपुर में प्रतिमाह 1200 मेगावाट बिजली बेकार चली जाती है.

  • अगर बिजली थाना का होता गठन तो रुक सकती थी बिजली चोरी.

अभी गर्मी में ज्यादातर चोरी रात में हुकिंग से हो रही है. हम छापेमारी दिन में करते हैं, जिससे हमें ज्यादा सफलता नहीं मिलती है. इसके बावजूद पूरे एरिया बोर्ड में हम एंटी विद्युत ऊर्जा चोरी अभियान चलाकर हर महीने करीब हजार केस विभिन्न थाना में करते हैं. लेकिन फिर भी बिजली चोरी थम नहीं रही है. विद्युत ऊर्जा की चोरी करने वाले रात में हुकिंग करते हैं जिसे हम प्रशासनिक सहयोग नहीं मिलने की वजह से पकड़ नहीं पाते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow