पलामू: कांग्रेस के हिस्से का क्षेत्र है विश्रामपुर सीट – अमृत शुक्ला
Medininagar: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह भावी विधायक प्रत्याशी अमृत शुक्ला ने रेहला में सुधीर नारायण पाण्डेय के आवास पर प्रेस वार्ता की. कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के हिस्से का है. पार्टी के आलाकमान मुझे यहां से टिकट देती है तो विश्रामपुर विधानसभा में जीत सुनिश्चित कर कांग्रेस के हाथों को और मजबूती प्रदान करेंगे. शुक्ला […] The post पलामू: कांग्रेस के हिस्से का क्षेत्र है विश्रामपुर सीट – अमृत शुक्ला appeared first on lagatar.in.
Medininagar: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह भावी विधायक प्रत्याशी अमृत शुक्ला ने रेहला में सुधीर नारायण पाण्डेय के आवास पर प्रेस वार्ता की. कहा कि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के हिस्से का है. पार्टी के आलाकमान मुझे यहां से टिकट देती है तो विश्रामपुर विधानसभा में जीत सुनिश्चित कर कांग्रेस के हाथों को और मजबूती प्रदान करेंगे. शुक्ला ने कहा कि विधानसभा का चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. यहां के कुछ लोग यह कह रहें हैं कि विश्रामपुर विधानसभा का महागठबंधन के तहत राजद के खाते में जा सकता है लेकिन मै यह स्पष्ट करता हूं कि विश्रामपुर विधानसभा का क्षेत्र कांग्रेस का हिस्से का क्षेत्र है. वहीं कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. जिससे विश्रामपुर विधानसभा में कांग्रेस को सीट अवश्य मिलेगा.
अमृत ने कहा कि विगत 40 वर्षों से यहां की जनता ठगी जा रही है. जितने भी जनप्रतिनिधि चुने गए जनता से उन्हें कोई मतलब नही रहा. जनता का विश्वास मेरे प्रति बने रहें इसके लिए मै पिछले कई वर्षो से उनके हर सुख दुःख में शामिल होता हूं. मेरे प्रति यहां की जनता अपनी इच्छा पाल कर रखी हुई है. मुझे हर वर्ग जाति धर्म का समर्थन मिल रहा है. प्रेस वार्ता में धीरज शुक्ला, प्रो नंदलाल शुक्ला,बबन शर्मा, छोटन शुक्ला, दीपक शुक्ला, प्रिंस कुमार, सीताराम चौबे, राजाराम महतो, लालीन पांडेय, मोहन शर्मा, कैलाश शर्मा, बिरेंद्र सिंह शमिल थे.
इसे भी पढ़ें – झारखंड पुलिस की रिपोर्ट : 5277 पंडालों में होगी दुर्गा पूजा, 2346 लाइसेंसी व 2931 गैर लाइसेंसी
The post पलामू: कांग्रेस के हिस्से का क्षेत्र है विश्रामपुर सीट – अमृत शुक्ला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?