रांची: डीसी ने अरगोड़ा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

-आमलोग अबुआ साथी (9430328080) पर दें जानकारी Ranchi: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज अरगोड़ा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कार्यालय से हाजिरी बनाकर अनुपस्थित रहनेवाले बड़ा बाबू वा लिपिक के एक दिन का वेतन काटने वा शो-कॉज का निर्देश दिया है. बुधवार संध्या के समय औचक निरीक्षण के दौरान दोनों अनुपस्थित पाये […]

Jan 30, 2025 - 05:30
 0  2
रांची: डीसी ने अरगोड़ा अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

-आमलोग अबुआ साथी (9430328080) पर दें जानकारी

Ranchi: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज अरगोड़ा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उपायुक्त ने कार्यालय से हाजिरी बनाकर अनुपस्थित रहनेवाले बड़ा बाबू वा लिपिक के एक दिन का वेतन काटने वा शो-कॉज का निर्देश दिया है. बुधवार संध्या के समय औचक निरीक्षण के दौरान दोनों अनुपस्थित पाये गये. कार्यालय में उपस्थित कर्मियों की उपस्थिति पंजी वा बायोमेट्रिक उपस्थिति की जांच के दौरान बड़ा बाबू अश्विनी कुमार श्रीवास्तव वा लिपिक अनीता कुमारी की हाजिरी बनी हुई थी, लेकिन दोनों गायब थे.
उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों के एक दिन का वेतन काटने और शो-कॉज करने को कहा, उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी कार्यालय समय से आएं, बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना सुनिश्चित करें और आवेदन स्वीकृति के पश्चात ही अवकाश पर जाएं.

10 डिसिमल तक के म्यूटेशन के मामलों का शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन

उपायुक्त ने अंचल अधिकारी सुमन कुमार सौरभ से दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की जानकारी ली. सीओ द्वारा बताया गया कि सूची अनुसार 10 डिसिमल तक के म्यूटेशन के मामलों का शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन सीआई और कर्मचारी स्तर से हो चुका है. उपायुक्त द्वारा आगामी रविवार को कैम्प लगाकर वेरिफाइड मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. उन्होंने परिशोधन पोर्टल के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये.

बिचौलियों पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों/कर्मियों से सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री पर पैनी नजर रखने को कहा. उपायुक्त ने राज्य या केन्द्र सरकार की जमीन की खरीद-बिक्री पर फौरन एक्शन लेने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अंचल कार्यालय में बिचौलियों दिखते हैं तो फौरन नजदीकी थाना को बतायें. उपायुक्त ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि बिचौलियों की जानकारी अबुआ साथी (9430328080) पर दें, जन शिकायत के लिए जिला प्रशासन के व्हाट्सएप नंबर पर चौबीस घंटे सतत निगरानी होती है और प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई होती है.

उपायुक्त ने अंचल कार्यालय परिसर का भी भ्रमण किया. उन्होंने अंचल अधिकारी को कार्यालय के आधारभूत संरचना को और सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी अंचल कर्मियों को दक्षता-पूर्वक और पूरी पारदर्शिता के साथ जन कर्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय को अपने घर जैसा समझें और उचित साफ-सफाई रखें.

इसे भी पढ़ें –  संदर्भ- कुंभ भगदड़ – संपादकों की बुद्धि भी शाकाहारी हो गयी लगती है

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow