आदित्यपुर : जून से राज्य में मुफ्त बिजली की योजना होगी लागू : चंपई सोरेन
राजनगर में झामुमो की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिले के राजनगर में झामुमो के चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि जून से राज्य में मुफ्त बिजली की योजना लागू हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों के शासन काल में […]
- राजनगर में झामुमो की चुनावी सभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित
Adityapur (Sanjeev Mehta) : जिले के राजनगर में झामुमो के चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जमकर गरजे. उन्होंने कहा कि जून से राज्य में मुफ्त बिजली की योजना लागू हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 10 सालों के शासन काल में लोगों को ठगने का काम किया है. 15 लाख के जुमलेबाजी, 2 करोड़ नौकरियां समेत कई झूठे वादे कर राज्य के लोगों को छला गया है. भारतीय जनता पार्टी बहरूपिया पार्टी है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को सरायकेला जिले के राजनगर में इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी जोबा मांझी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री के साथ मंच पर प्रत्याशी जोबा मांझी, मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपक बिरवा, विधायक सुखराम उरांव, ज़िप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया. वोट अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. चंपई सोरेन ने कहा कि बहुरूपिया पार्टी अच्छे दिन जैसे लुभावने वादे कर आदिवासियों को ठगते आई है. आरक्षण कानून को खत्म कर पूंजीवादी व्यवस्था को बढ़ावा देने की योजना है.
इसे भी पढ़ें : शर्मनाक : रामगढ़ में ससुर ने बहू को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने भेजा जेल
मोदी सरकार आने वाले दिनों में सारंडा जंगल को पूंजीपतियो के हाथों बेच डालेगी, आदिवासी -मूलवासियों के परंपराओं को तहस-नहस कर कोल्हान के गौरवशाली इतिहास को मिटाने की योजना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को बढ़ाकर 125 तक किया है जिसका लाभ वर्तमान में झारखंड के 30 लाख से भी अधिक उपभोक्ताओं को मिल रहा है. मंच से चंपई सोरेन ने घोषणा की की जून महीने से मुफ्त बिजली राज्य में देने के योजना की शुरुआत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : श्री सर्वेश्वरी समूह ने अशोकनगर के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री को जेल में डाला, जल जंगल जमीन पर है नजर : जोबा
चुनावी सभा में झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि मोदी सरकार ने हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने की साजिश की है, अब उनकी नजर झारखंड के आदिवासी मूलवासियों के जल, जंगल, जमीन पर है।ऐसी तानाशाह सरकार को हमें शपथ लेकर उखाड़ फेंकना है.
इसे भी पढ़ें : गिरिडीह : आप नेता कृष्ण मुरारी व कांग्रेस के नरेश वर्मा को मिली बेल
जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है, जिस भारतीय संविधान को पूरा विश्व पूजता है, उसे बदलकर यह देश की शासन व्यवस्था पूंजीपतियों के हाथ में सौंपना चाहते हैं. आज हमारे लिए यह एक बड़ी चुनौती है. जनसभा को मंत्री दीपक बिरुवा समेत झामुमो के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया ,इस मौके पर कई लोगों ने झामुमों का दामन थामा.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : जरीडीह में बाइक की डिक्की से बदमाशों ने उड़ाए 40 हजार
आदित्यपुर : झारखंड राज्य भाजपा की देन है : गीता कोड़ा
Adityapur (Sanjeev Mehta) : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी गीता कोड़ा आज राजनगर प्रखंड के पाखनाडीह, जोड़टाड, रुतडीह, जामबनी, उरुगुटु, डांगरडीहा, हेंसल, एदल, चालियामा, तुमुंग, सालबानी, सोसोमली, कुनाबेड़ा, गेंगेरुली, खिरी, गोपीनाथपुर, कमलपुर गांव में जाकर मोदीजी के जन कल्याणकारी कार्यों में फ्री का राशन, बेघरों को नया घर, घर-घर शुद्ध पीने का पानी, किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपये की सहायता राशि, महिला समितियों को स्वरोजगार जैसे गरीबों और सभी वर्गों के लिए सैकड़ों योजना लाकर सभी को लाभ दिया है. गीता कोड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है. झारखंड अलग राज्य करने का वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया था. केंद्र में सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनवाया. झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों ने तो अलग राज्य आंदोलन को कांग्रेस पार्टी को बेचा था.
इसे भी पढ़ें : घाटशिला : पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की चिंता हमेशा से रही हैं. आदिवासियों के विकास के लिये मोदीजी ने आदिवासियों के लिये अलग मंत्रालय देश के आजादी के बाद बनवाकर आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा. एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनवाया. गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी वाले झूठ बोलकर जनता को गुमराह ही किया है. इनलोंगों ने 4 लाख लोंगों को नौकरी, 2 लाख तक किसानों के केसीसी लोन की माफी, पढ़े लिखे युवाओं को हर माह 6 हजार रुपया देने, पारा शिक्षकों को परमानेंट कर देने जैसी अनेक झूठे वादे कर भोले भाले जनता से वोट हड़पा था. पर 5 सालों में एक भी वादा नही निभाया. गीता कोड़ा ने कहा कि आज पूरे राज्य में भरस्ट्राचार, लूट, घोटाला से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है. गीता कोड़ा ने कहा कि मोदीजी ने गारंटी दिया है कि उनके जिंदा रहते आदिवासियों,पिछड़ी जातियों,दलितों के आरक्षण को कोई खत्म नही कर सकता. उनके जिंदा रहते देश के संविधान को कोई बदल नही सकता.
इसे भी पढ़ें : श्री सर्वेश्वरी समूह ने अशोकनगर के पास निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया
इससे आज पूरे देश की जनता को मोदीजी के ऊपर विश्वास है कि वे ही सबका भला कर सकते हैं. चाहे ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वाले जनता को जितना भी गुमराह कर आदिवासियों को भड़काने का प्रयास करें. इन्हें कोई फायदा नही मिलने वाला क्योंकि जनता ने ठान लिया है मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना और वे बनेंगें ही. उनके साथ मंडल अध्यक्ष खिरोद महतो, वरिष्ठ नेता गणेश माहली, रमेश हांसदा, सह संयोजक कुबेर सारंगी, वरीय कार्यकर्ता हरे कृष्ण प्रधान, जगदीश महतो, महाबीर महतो, उज्ज्वल मोदक, पुष्पलता प्रधान, संजू प्रधान, सुलोचना प्रधान, सुरूति प्रधान, रोंकोलता प्रधान, विनोद ज्योतिषी शुभाष महतो, अमर नाथ गोप, भीमसेन मंडल, कार्तिक महाकुड़, अर्जुन महतो के अलावे अनेक कार्यकर्ता साथ रहे.
इसे भी पढ़ें : रांची: ब्राऊन शुगर की सप्लाई करते और अपराध की योजना बनाते दस युवक गिरफ्तार
What's Your Reaction?