गोड्डा से तीसरे दिन एक नामांकन, 3 लोगों ने खरीदा फॉर्म समेत संथाल की 4 खबरें

Godda : गोड्डा लोकसभा सीट तीसरे दिन गुरुवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी रामेश्वर मंडल ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर को नामांकन पत्र सौंपा. इसके साथ ही तीन लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. फॉर्म खरीदने वालों में सूरज कुमार अमन, अरुण मरीक, व […]

May 10, 2024 - 05:30
 0  4
गोड्डा से तीसरे दिन एक नामांकन, 3 लोगों ने खरीदा फॉर्म समेत संथाल की 4 खबरें

Godda : गोड्डा लोकसभा सीट तीसरे दिन गुरुवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन किया. पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के प्रत्याशी रामेश्वर मंडल ने कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर को नामांकन पत्र सौंपा. इसके साथ ही तीन लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. फॉर्म खरीदने वालों में सूरज कुमार अमन, अरुण मरीक, व कालीपाड़ा मुर्मू शामिल हैं. गोड्डा में मतदान अंतिम चरण में एक जून को होना है.

निशिकांत शुक्रवार को भरेंगे पर्चा, सुदेश महतो रहेंगे मौजूद

Godda : गोड्डा लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी निशिकांत दुबे शुक्रवार को नामांकन करेंगे. नामांकन रैली में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी भाग लेंगे. यह जानकारी आजसू के गोड्डा लोकसभा सह प्रभारी संजीव कुमार महतो ने दी. उन्होंने बताया कि सुदेश महतो के गोड्डा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ता उनका जोरदार स्वागत करेंगे.

राजमहल से भाजपा के ताला मरांडी 10 को करेंगे नामांकन

Pakur : राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी 10 मई शुक्रवार को नामांकन करेंगे. वह जिला निर्वाची पदाधिकारी सह साहिबगंज डीसी हेमंत सती के कार्यालय में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन रैली में एनडीए गठबंधन के कई नेता व भाजपा कार्यकर्ता भाग लेंगे. भाजपा के पाकुड़ नगर अध्यक्ष पंकज साह, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रतन भगत व महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सविता रविदास की मौजूदगी में गुरुवार को हुई अलग-अलग बैठकों में कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में साबरी पाल, प्राची चौधरी, पार्वती देवी, निधि गुप्ता, क्रांति शर्मा, सुमित भास्कर, श्रीकांत भोइमली, दुलाल कुमार आदि उपस्थित रहे.

दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन

Pakur : पाकुड़ सदर प्रखंड की नसीपुर पंचायत के दूसरे दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राजमहल के सांसद विजय हांसदा के समक्ष झामुमो में शामिल हुए. विजय हांसदा ने उन्हें पार्टी का पट्टा पहनाकर सदस्यता दिलाई. झामुमों में शामिल होने वालों में अजय मुर्मू, दिलीप मुर्मू, मिसतरी मरांडी, शोमेय टूडू, सोम सोरेन, माला मदन मरांडी, रगदा हांसदा, संजय कर्मकार, शामियल किस्कू वकील मरांडी, राजेश सोरेन मुख्य हैं.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं कोडरमा सांसद- बिनोद सिंह 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow