एनडीए की बैठक में संजय सेठ बोले- फल और फूल की जोड़ी स्थापित करेगी नया कीर्तिमान
एनडीए की बैठक में जीत की रणनीति पर हुई चर्चा एक तरफ विकसित भारत का संकल्प, दूसरी तरफ नेतृत्वविहीन इंडी गठबंधन : सुदेश महतो Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एनडीए की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राष्ट्रीय सोच के साथ बेहतर समन्वय बनाकर […]
एनडीए की बैठक में जीत की रणनीति पर हुई चर्चा
एक तरफ विकसित भारत का संकल्प, दूसरी तरफ नेतृत्वविहीन इंडी गठबंधन : सुदेश महतो
Ranchi : आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एनडीए की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राष्ट्रीय सोच के साथ बेहतर समन्वय बनाकर एनडीए मजबूती से आगे बढ़ रहा है. राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगे हुए हैं. उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के विकास और भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है. एक तरफ 2047 तक विकसित भारत के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री मोदी हैं तो दूसरी तरफ नेतृत्वविहीन इंडी गठबंधन है. पार्टी के कार्यकर्ता ही इस चुनाव में जीत के मजबूत आधार हैं.
इस बैठक में रांची लोकसभा अंतर्गत कांके, हटिया, रांची और खिजरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. मौके पर संजय सेठ ने कहा कि चुनाव साधारण चुनाव नहीं है. हमारा यह गठबंधन क्षणिक नहीं, कई वर्षों तक चलने वाला अटूट गठबंधन है. इस चुनाव में फल और फूल की यह अद्भुत जोड़ी जीत के नए कीर्तिमान स्थापित करेगी.
इस अवसर पर आजसू के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव राजेंद्र मेहता, भाजपा रांची विधानसभा संयोजक संजीव विजयवर्गीय, अजय मारू, प्रदीप सिन्हा, सीमा शर्मा, रौशन खलखो, रामकुमार पाहन उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : IPL 2024 : हैदराबाद की टीम ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, मात्र 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य का किया हासिल
What's Your Reaction?