CMPDI के कर्मियों की शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत, 30 जून तक चलेगा
CMPDI में 30 जून तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा Ranchi : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएमपीडीआई 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा माना रही है. इसी कड़ी में रविवार को सीएमपीडीआई के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार ने कर्मियों को शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की. मौके पर सीएमपीडीआई […]
CMPDI में 30 जून तक चलेगा स्वच्छता पखवाड़ा
Ranchi : भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सीएमपीडीआई 16 से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा माना रही है. इसी कड़ी में रविवार को सीएमपीडीआई के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार ने कर्मियों को शपथ दिलाकर स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की. मौके पर सीएमपीडीआई के निदेशक/डायरेक्टर (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी और क्षेत्रीय संस्थान-3 के क्षेत्रीय निदेशक जयंत चक्रवर्ती, मुख्यालय व क्षेत्रीय संस्थान-3 के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, वरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे. सीएमपीडीआई में स्वच्छता पखवाडा के दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए जागरुकता अभियान, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छ पेयजल आदि और स्वच्छता अभियान, अपशिष्ट/कचरे का निपटान जैसी गतिविधियां की जायेंगी. लोगों के बीच स्वच्छता के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रश्नोत्तरी (क्वीज), निबंध लेखन (एस्से राइटिंग) और ड्राइंग प्रतियोगिताएं (ड्राइंग कॉम्पीटिशन) आयोजित की जायेंगी.
What's Your Reaction?