बोले शशि थरूर, चुनाव प्रचार की हवा विपक्ष के पक्ष में… चिदंबरम ने राहुल की मोदी के आरोपों की जांच की मांग को सही बताया
New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा की आधी से अधिक सीट पर मतदान के बाद चुनाव प्रचार की हवा विपक्ष के पक्ष में है. थरूर ने कहा, मैं यह कहने से खुद को रोक नहीं सकता कि सत्ताधारी पार्टी की ओर से बहुत सारी निरर्थक चीजें […]
New Delhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा की आधी से अधिक सीट पर मतदान के बाद चुनाव प्रचार की हवा विपक्ष के पक्ष में है. थरूर ने कहा, मैं यह कहने से खुद को रोक नहीं सकता कि सत्ताधारी पार्टी की ओर से बहुत सारी निरर्थक चीजें सामने लायी जा रही हैं, लेकिन इस चुनाव अभियान में हवा अब विपक्ष के पक्ष में है. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Can’t help adding that while a lot of bull is emerging from the ruling party, the “Tempo” in this election campaign is with the Opposition!
(*Tempo*, noun: “the speed of an activity, event or piece of Music”) https://t.co/BF8eB4auML
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2024
Mr Rahul Gandhi is absolutely correct in demanding an enquiry into the Hon’ble Prime Minister’s allegation
The Hon’ble Prime Minister had made a very serious allegation: that two prominent industrialists have tempo-filling quantities of cash and they were delivered to the…
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 10, 2024
थरूर ने यह बयान ऐसे दिन दिया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर यह कहते नजर आ रहे हैं कि भारत को पाकिस्तान का सम्मान करने के साथ उससे संवाद कायम करना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र होने के साथ-साथ परमाणु हथियार संपन्न देश है. भारतीय जनता पार्टी ने आज अय्यर की टिप्पणियों का हवाला देते हुए कांग्रेस की कड़ी आलोचना की और विपक्षी पार्टी पर पाकिस्तान तथा उसकी धरती से पनपने वाले आतंकवाद के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया.
मोदी ने कांग्रेस पर अंबानी और अडानी के साथ सौदा’ करने का आरोप लगाया
थरूर की यह टिप्पणी तब सामने आयी है जब मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर अंबानी और अडानी के साथ सौदा’ करने का आरोप लगाया और पूछा कि क्या पार्टी को अपने नेता राहुल गांधी की ओर से उन्हें गाली देना’ बंद करने के एवज में दोनों उद्योगपतियों से टेंपो में भरकर काला धन प्राप्त हुआ है. लोकसभा चुनाव के पहले तीन चरणों में 543 संसदीय सीट में से 284 सीट पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
उद्योगपतियों द्वारा कांग्रेस को धन भेजने के प्रधानमंत्री मोदी के आरोप की जांच जरूरी
केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि दो उद्योगपतियों द्वारा कांग्रेस को धन भेजने के प्रधानमंत्री मोदी के आरोप की जांच कराये जाने की कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मांग बिल्कुल सही है. चिदंबरम ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उद्योगपतियों द्वारा कांग्रेस को टेंपो भरकर’नकदी पहुंचाने के मोदी के आरोप को अत्यंत गंभीरता से देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री के आरोप की जांच की राहुल गांधी की मांग बिल्कुल सही हैं. प्रधानमंत्री ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया था कि दो प्रमुख उद्योगपतियों के पास टेंपो में भरने जितनी अधिक मात्रा में नकदी है और उसे कांग्रेस पार्टी को दिया गया था.
प्रधानमंत्री की ओर से लगाये गये आरोप को गंभीरता से देखा जाना चाहिए
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की ओर से लगाये गये इस आरोप को अत्यंत गंभीरता से देखा जाना चाहिए. चिदंबरम ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराये जाने संबंधी राहुल गांधी की मांग बिल्कुल उचित है. उन्होंने भाजपा पर इस मुद्दे पर चुप रहने का आरोप भी लगाया. वह पहले केंद्रीय वित्त एवं गृहमंत्री का पद संभाल चुके हैं. चिदंबरम ने कहा, राहुल गांधी ने सीबीआई या ईडी से जांच की मांग की है. जांच की मांग बिल्कुल जायज है. प्रधानमंत्री (सीबीआई मंत्री) पिछले 24 घंटों में चुप क्यों हो गये हैं? उन्होंने कहा, वित्तमंत्री (ईडी मंत्री) ने जांच की मांग का जवाब क्यों नहीं दिया? इन लोगों की चुप्पी अमंगलसूचक है. कई कांग्रेस नेताओं ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो संदेश डालकर पूछा है कि मोदी अपने आरोप के आधार पर अडानी और अंबानी के खिलाफ जांच का आदेश कब देंगे?
What's Your Reaction?