महाराष्ट्र बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान

Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने […] The post महाराष्ट्र बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान appeared first on lagatar.in.

Oct 21, 2024 - 05:30
 0  1
महाराष्ट्र बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान

Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने 99 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. बीजेपी ने जिन 99 सीटों पर प्रत्याशी उतारा है उसमें नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट सबसे ऊपर है, जहां से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से चुनाव लड़ रहे हैं. नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट 2009 अस्तित्व में आई है, उसके बाद से यहां देवेंद्र फडणवीस ही चुनाव जीतते आ रहे हैं. जबकि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखऱ बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे.

श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से टिकट दिया गया

पूर्व सीएम अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से टिकट दिया गया है. अशोक चव्हाण भी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. बीजेपी की लिस्ट के अनुसार, नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, गोंदिया से विनोद अग्रवाल, अमगांव से संजय हनवंतराव पुरम्को टिकट दिया गया है. इसके अलावा, बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, चिमूर से बंटी भांगड़िया, वानी से संजीव रेड्डी, रालेगांव से अशोक रामाजी उइके, यवतमाल से मदन येरवर, किनवट से भीमराव रामजी, भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, नायगांव से राजेश संभाजी पवार, मुखेड़ से तुषार राठौड़ बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

बीजेपी ने अश्विनी जगताप का चिंचवाड़ सीट से टिकट काट दिया

बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 नामों में से 89 मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया गया है. जबकि भाजपा की पहली सूची में एक भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है. हालांकि, अधिकांश उम्मीदवार ओबीसी, मराठा और कुछ आदिवासी समुदाय से हैं, जो वर्षों से भाजपा का पारंपरिक वोट बैंक रहा है. इसके अलावा बीजेपी ने अश्विनी जगताप का चिंचवाड़ सीट से टिकट काट दिया है. उनकी जगह अश्विनी जगताप के साले शंकर जगताप को चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद अश्विनी जगताप शरद पवार की एनसीपी में शामिल होंगे.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए वोट डाले जाएंगे. नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इस बार बीजेपी राज्य में एकनाथ शिंदे और अजित पवार की अगुवाई वाली शिवसेना और एनसीपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी की पहली सूची पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 16 अक्तूबर को हुई बैठक में मुहर लगी थी.

इसे भी पढ़ें – राजद में गहमा-गहमी, तेजस्वी की रेडिशन ब्लू में बैठक, सीट-प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी

The post महाराष्ट्र बीजेपी की पहली लिस्ट में 99 उम्मीदवारों का ऐलान appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow