हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैंः मोदी
Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान काशी को करीब 3300 करोड़ की सौगात दी. इसी के साथ देश के अन्य हिस्सों को भी 3400 करोड़ का दिवाली गिफ्ट दिया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा. अयोध्या के राम मंदिर […] The post हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैंः मोदी appeared first on lagatar.in.
Varanasi: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. इस दौरान काशी को करीब 3300 करोड़ की सौगात दी. इसी के साथ देश के अन्य हिस्सों को भी 3400 करोड़ का दिवाली गिफ्ट दिया. इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधा. अयोध्या के राम मंदिर को लेकर कहा कि हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैं. पीएम मोदी सबसे पहले हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा नेत्र हॉस्पिटल का उद्घाटन करने पहुंचे. वहां से सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम से सौगातों की बारिश की. रिमोट से शुभारंभ के बाद भोजपुरी से अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि आज फिर काशी आवेका मौका मिलल हव.
हमारी सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती
पीएम ने सौगातों को लेकर कहा कि आप सब के बहुत बधाई. मोदी ने कहा कि काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है. आज काशी को मिली सौगातों से नौजवानों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती. उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा समेत तमाम विपक्षी पार्टियां देश के विकास में भी परिवारवाद कर रही थीं. भाजपा जो कहती है, वह डंके की चोट पर करती है.अयोध्या में राम मंदिर का सपना भाजपा ने ही पूरा किया. महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में आरक्षण की बात कही गई थी, जिसे हमने ही पूरा किया. भाजपा सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को सम्मान दिलाया. तीन तलाक के नाम पर वे न जानें कितने वर्षों से प्रताड़ित थीं. अंधकारमय जिंदगी जी रही थीं. सरकार ने महिलाओं को सिर ऊंचा कर चलने की हिम्मत दी है.
युवा राजनीति में आएं
मोदी ने कहा कि भविष्य में एक लाख युवाओं को राजनीति का हिस्सा बनाया जाएगा. युवाओं से आह्वान किया कि इसके लिए वे आगे आएं और देश की तरक्की का हिस्सा बनें. आप खुले मन से नई राजनीति की धुरी बनें. काशी के युवाओं को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें. कहा कि आज देश में विकास कार्यों की बहार आ गई है. देश के युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. बाबतपुर एयरपोर्ट पर आधुनिक सुविधा बढ़ते ही यहां के लोगों को रोजगार मिलने लगे. आज बनारस आनेवाले लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां पर्यटकों और व्यापारियों के आने की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. काशी विकास और विरासत का रोल मॉडल बनेगी.
इसे भी पढ़ें – राजद में गहमा-गहमी, तेजस्वी की रेडिशन ब्लू में बैठक, सीट-प्रत्याशी को लेकर मंथन जारी
The post हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैंः मोदी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?