BBC 100 Women 2024 : लिस्ट में भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, अंतिम संस्कार कराने वाली पूजा और फोगाट को जगह
BBC 100 Women 2024 : भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, अंतिम संस्कार कराने वाली पूजा शर्मा और विनेश फोगाट को मिली जगह Lagatar News Network : बीबीसी ने वर्ष 2024 के लिए समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बनने वाली दुनिया भर की प्रतिभाशाली 100 महिलाओं की सूची जारी कर दी है. इस सूची में भारत […]

BBC 100 Women 2024 : भारत की सामाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, अंतिम संस्कार कराने वाली पूजा शर्मा और विनेश फोगाट को मिली जगह
Lagatar News Network : बीबीसी ने वर्ष 2024 के लिए समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बनने वाली दुनिया भर की प्रतिभाशाली 100 महिलाओं की सूची जारी कर दी है. इस सूची में भारत की समाजिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय, दिल्ली में लावारिश शवों का अंतिम संस्कार कराने वाली महिला के रूप में पहचान बनाने वाली पूजा शर्मा और कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट शामिल है. सूची जारी करते हुए बीबीसी ने कहा है कि वह दुनिया भर की 100 महिलाओं की कोशिशों से समाज पर पड़ने वाले प्रभावों को स्वीकार करती है और सम्मान करती है, जिन्होंने समाज में बदलाव के प्रयास की और उन बदलावों के लिए दृढ़ संकल्प रहीं. बीबीसी ने आगे कहा कि वह अपने आसापास की दुनिया को बदल रही है. जारी सूची में पर्यावरण कार्यकर्ता, संस्कृति व शिक्षा, मनोरंजन व खेल, राजनीति व एडवोकेसी, विज्ञान और स्वास्थ्य एवं तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली दुनिया भर की 100 महिलाओं को शामिल किया गया है.
अरूणा रॉय ने करियर छोड़ गरीबों के अधिकारों की लड़ाई शुरू की
अरूणा रॉय ने भारत में गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लंबे समय से जारी रखी है. उन्होंने सिविल सेवा के अपने करियर को छोड़कर ग्रामीण समुदायों से सीधे जुड़कर उनके अधिकारों के लिए काम करने का निर्णय लिया. अरुणा रॉय ‘मजदूर किसान शक्ति संगठन’ की सह-संस्थापक हैं, जो पारदर्शिता और उचित मजदूरी की मांग करती है. वर्ष 2005 में, जब सरकार से जवाबदेही की मांग करने का अधिकार देने वाला ऐतिहासिक सूचना का अधिकार कानून पारित हुआ, तो उसमें अरुणा रॉय के संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका थी. पिछले चार दशकों में, अरुणा रॉय जनता की अगुवाई वाले कई अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने कई पुरस्कार प्राप्त किये हैं, जिसमें ‘एशिया का नोबेल’ कहलाने वाला रैमन मैगसेसे पुरस्कार भी शामिल है. अरुणा रॉय वर्तमान में ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन’ की अध्यक्ष हैं और इस वर्ष उन्होंने अपने संस्मरण ‘द पर्सनल इज पॉलिटिकल’ का प्रकाशन किया है.
व्यक्तिगत अनुभव के बाद लवारिस शवों का अंतिम संस्कार कराने लगी पूजा शर्मा
पिछले तीन वर्षों से पूजा शर्मा दिल्ली में लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर रही हैं. उन्हें यह कार्य करने की प्रेरणा अपने व्यक्तिगत अनुभव से मिली, जब उनके भाई की हत्या हो गयी थी और उसके अंतिम संस्कार के लिए किसी ने सहायता नहीं की. जब पूजा शर्मा ने यह श्रमस्वीकृत कार्य आरंभ किया, तो उन्हें पुजारियों और समाज के अन्य लोगों से काफी विरोध का सामना करना पड़ा, क्योंकि हिंदू धर्म में आमतौर पर अंतिम संस्कार का कार्य पुरुष करते हैं. इस विरोध के बावजूद, पूजा शर्मा अब तक विभिन्न धर्मों और आस्थाओं से जुड़े चार हजार से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार कर चुकी हैं. वह अपने कार्य को सोशल मीडिया पर साझा करती हैं. पूजा का मानना है कि जिनका निधन हो चुका है, उन्हें मृत्यु के बाद पूरे सम्मान के साथ विदाई दी जानी चाहिए, क्योंकि वे इसके हकदार होते हैं.
दुनिया की 100 प्रतिभाशाली महिलाओं की लिस्ट में कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का भी नाम
तीन बार की ओलंपियन विनेश फोगट भारत की सबसे प्रतिष्ठित पहलवानों में से एक हैं और उन्होंने खेलों में महिलाओं के प्रति लैंगिक भेदभाव के खिलाफ खुलकर अपनी आवाज उठाई है. उन्होंने विश्व चैंपियनशिप, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में कई पदक जीते हैं. इस साल, विनेश ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं, लेकिन वेट ज्यादा हो जाने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया और राजनीति में कदम रखा. लैंगिक रूढ़ियों के मुद्दे पर सक्रिय रहने वाली विनेश भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह के खिलाफ चल रहे महीनों के विरोध प्रदर्शन की प्रमुख चेहरा बनीं. बृज भूषण पर महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था, जिसे उन्होंने नाकारा. यह विरोध तब सुर्खियों में आया जब पुलिस ने एक प्रदर्शन के दौरान विनेश और अन्य लोगों को हिरासत में लिया.
What's Your Reaction?






