आदित्यपुर : जेपी उद्यान बना शराबियों का अड्डा, पुलिस प्रशासन कार्रवाई करे – नीतू शर्मा
Adityapur : नगर निगम के वार्ड 17 स्थित जयप्रकाश उद्यान इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने आदित्यपुर थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि जब से जय प्रकाश उद्यान से सब्जी विक्रेताओं को हटाया […]
Adityapur : नगर निगम के वार्ड 17 स्थित जयप्रकाश उद्यान इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. पूर्व पार्षद नीतू शर्मा ने आदित्यपुर थाना प्रभारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि जब से जय प्रकाश उद्यान से सब्जी विक्रेताओं को हटाया गया है तब से इस इलाके में असामाजिक तत्व बढ़ गए है. यहां नशेड़ियों की टोली पहुंचती है और नशा करती है. यहां से गुजरने वाले युवतियों और महिलाओं से छेड़खानी होती रहती है. इस तरह के मामले यहां आम हो गए हैं. पूर्व पार्षद ने मांग की है कि इस क्षेत्र में गश्ती बढ़ाई जाए. इसके अलावा वार्ड क्षेत्र में पुलिस और आम नागरिकों की एक बैठक की जाए, जिससे नागरिकों को पुलिस और जनप्रतिनिधियों पर भरोसा हो सके. पार्षद ने इस संबंध में वन विभाग को भी पत्र लिखा है और जेपी उद्यान की अधूरी पड़ी चहारदीवारी को पूरा करने की भी मांग की है.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह : सीसीएल के सिक्युरिटी गार्ड हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार
What's Your Reaction?