आदित्यपुर: थाना रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने दी चेतावनी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना रोड में सड़क किनारे फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क का अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस व आदित्यपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों को केवल चेतावनी दी गई, उन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि यहां […]

May 31, 2024 - 17:30
 0  4
आदित्यपुर: थाना रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने दी चेतावनी
आदित्यपुर: थाना रोड कब्जा करने वाले दुकानदारों को पुलिस ने दी चेतावनी

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर थाना रोड में सड़क किनारे फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा सड़क का अतिक्रमण किए जाने के विरुद्ध शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस व आदित्यपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान दुकानदारों को केवल चेतावनी दी गई, उन्हें हटाने की कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि यहां सड़क किनारे अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों की वजह से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. इस अभियान में ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह और आदित्यपुर थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह शामिल रहे. बता दें कि लगातार आदित्यपुर थाना रोड जाम होने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई है. मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने सभी सब्जी व फल विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए सड़क खाली करने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि दोबारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दुकानदारों के फल और सब्जियों को ज़ब्त किया जाएगा. आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी सब्जी दुकानदारों को 34 के तहत नोटिस दिया जा रहा है कि वह दोबारा सड़क किनारे अवैध कब्जा नहीं करें, नहीं तो आगे कठोर कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें – बोले केजरीवाल,  दो जून को आत्मसमर्पण करूंगा,  मनोबल तोड़ने की और कोशिश होगी, मैं झुकूंगा नहीं…  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow