ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज

Ranchi: ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज अदा कर देश और राज्य की खुशहाली, अच्छी बारिश, अमन-चैन के लिए अल्लाह पाक से दुआ की गयी. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. इसके बाद अपने-अपने घरों […] The post ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज appeared first on Lagatar.

Jun 17, 2024 - 17:30
 0  3
ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज
ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज

Ranchi: ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में नमाज अदा की गयी. नमाज अदा कर देश और राज्य की खुशहाली, अच्छी बारिश, अमन-चैन के लिए अल्लाह पाक से दुआ की गयी. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. इसके बाद अपने-अपने घरों में कुर्बानी दी गयी. बकरीद के अवसर पर एक दूसरे से मिलने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. उधर बकरीद को देखते हुए रांची पुलिस भी पूरी तरह से सतर्क रही. रांची के तमाम स्थानों पर आज सुबह 5 बजे से ही पुलिस बल अपनी ड्‌यूटी संभाल चुके थे, जो देर रात तक जारी रही. सुबह से मौसम का मिजाज साथ रहा. हल्की धूप में ईदगाहों में नमाज अदा की गई. रांची हरमू ईदगाह में मौलाना डॉ असगर मिस्बाही ने नमाज पढाई, तो डोरंडा ईदगाह में मौलाना सैयद शाह अलकमा शिबली ने नमाज पढ़ाई. हववारी मस्जिद में शहर काजी मुफ्ती क़मर आलम कासमी ने नमाज पढ़ाई, तो मस्जिद जाफरिया में मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने नमाज पढ़ाई.

इसे भी पढ़ें –मोहन भागवत से नहीं हुई योगी की मुलाकात, सियासी हलकों में चर्चा तेज

सोशल मीडिया पर विशेष नजर

सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर पुलिस के द्वारा रखी जा रही है. रांची पुलिस के द्वारा एक दिन पूर्व ही यह संदेश जारी कर दिया गया था कि अगर कोई भी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

दो हजार पुलिस जवान तैनात

दो हजार जवान बकरीद को देखते हुए राजधानी के सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल के साथ-साथ ड्रोन की टीम को भी तैनात किया गया है. सभी थाना प्रभारी नमाज के वक्त अपने-अपने इलाकों में भ्रमणशील रहे. बकरीद को लेकर राजधानी रांची में दो हजार पुलिस बलों की तैनाती की गई है. खासकर वैसे ही इलाके जहां बकरीद के समय पूर्व में सामाजिक सौहार्द बिगड़ा था. वहां विशेष निगरानी रखी जा रही है.

कर्बला चौक में बच्चों के लिए लगा झूला

ईद और बकरीद पर हर वर्ष कर्बला चौक पर बच्चों के लिए झूला लगता आया है, इस वर्ष भी लगा है. जहां बच्चों का उत्साह देखते बनता है. बड़ों से ईदी लेकर घूमने जाना और झूला पर बैठना बच्चों को बहुत पसंद है.
इसे भी पढ़ें –पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर DIG ने कराया बोकारो व धनबाद में कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी

The post ईद उल अजहा के अवसर पर राजधानी के ईदगाहों, मस्जिदों में अदा की गयी नमाज appeared first on Lagatar.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow