उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में बस के ऊपर डंपर पलटा, 11 लोगों की मौत, 10 घायल
Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर गिट्टियों से भरा डंपर (एक प्रकार का ट्रक) पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को […]
Shahjahanpur : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पूर्णागिरि मंदिर दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के ऊपर गिट्टियों से भरा डंपर (एक प्रकार का ट्रक) पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक संवेदना व्यक्त की. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO | 11 died and several got injured as an overloaded truck rammed a bus carrying pilgrims in UP’s Shahjahanpur. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/vSgVHKZA3E
— Press Trust of India (@PTI_News) May 26, 2024
शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 26, 2024
राष्ट्रपति ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर रविवार को दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार बहुत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
श्रद्धालु शनिवार रात एक निजी बस से पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रविवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि सीतापुर जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले श्रद्धालु शनिवार रात एक निजी बस से पूर्णागिरी मंदिर दर्शन करने के लिए जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बस चालक ने रात में खुटार थाना क्षेत्र के हजियापुर में एक ढाबे पर बस रोकी जिसके बाद कुछ यात्री ढाबे पर खाना खाने चले गये जबकि कुछ लोग बस में ही बैठकर जलपान करने लगे. उन्होंने बताया कि इसी बीच गोला की तरफ से आ रहा गिट्टियों से भरा डंपर अनियंत्रित होकर बस के ऊपर पलट गया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी तथा 10 अन्य लोग घायल हो गये.
डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया
मीणा ने बताया कि मृतकों की पहचान सुमन देवी (36), अजीत (15), आदित्य (आठ), रामगोपाल (48), रोहिणी (20), प्रमोद (30), छुटकी (50), शिव शंकर (48), सीमा (30) सुधांशु (सात) एवं सोनवती (45) के रूप में की गयी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में 10 अन्य लोग भी घायल हुए हैं जिन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि डंपर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं.
What's Your Reaction?