BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार

सूत्रों के अनुसार जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को हटाया गया है. NewDelhi : केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिये जाने की खबर है. जारी किये गये सरकारी आदेश में […] The post BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार appeared first on lagatar.in.

Aug 3, 2024 - 17:30
 0  1
BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार

सूत्रों के अनुसार जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को हटाया गया है.

NewDelhi : केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक नितिन अग्रवाल और उनके डिप्टी विशेष डीजी (पश्चिम) वाई बी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से हटा दिये जाने की खबर है. जारी किये गये सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी है. नियुक्ति संबंधी कैबिनेट समिति (एसीसी) ने अलग-अलग जारी अपने आदेशों में कहा कि उन्हें तत्काल प्रभाव से और समय से पहले वापस भेजा जा रहा है.

अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं

अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर के अधिकारी और खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अधिकारी हैं. खबरों के अनुसार नितिन अग्रवाल को उनके राज्य कैडर में वापस भेजने के एक दिन बाद, महानिदेशक (एसएसबी) दलजीत सिंह चौधरी को महानिदेशक (बीएसएफ) पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. केंद्र ने बीएसएफ महानिदेशक पद पर नियमित पदाधिकारी की नियुक्ति तक या अगले आदेश तक के लिए ये अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

  एलओसी के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ के हवाले है

सूत्रों के अनुसार जम्मू सेक्टर में घुसपैठ बढ़ने के कारण नितिन अग्रवाल को हटाया गया है. जान लें कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के कुछ हिस्सों की सुरक्षा बीएसएफ के हवाले है. लगभग 2.65 लाख जवानों वाला सुरक्षा बल बीएसएफ पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है.

खुरानिया को ओडिशा पुलिस का डीजी बनाया गया है

खुरानिया को ओडिशा पुलिस का डीजी बनाया गया है. ओडिशा कैडर के 1990 बैच के IPS अधिकारी खुरानिया, अरुण सारंगी की जगह लेंगे. वर्तमान मं खुरानिया जम्मू के सीमांत क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. यह बैठक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से होने वाली घुसपैठ और उसके कथित खतरे के मद्देनजर की गयी. खुरानिया के साथ सुरक्षा समीक्षा बैठक में आईजी बीएसएफ जम्मू, आईजी बीएसएफ कश्मीर और जम्मू सीमांत क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

 

The post BSF महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow