ग्लोबल इमाम काउंसिल ने कहा, UAE का वक्फ बोर्ड भारतीय मुस्लिम समाज के लिए रोल मॉडल, कानून का पालन जरूरी

Dubai : भारत में नये वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल के बीच ग्लोबल इमाम काउंसिल (GIC) के गवर्निंग मेंबर मोहम्मद तौहीदी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि उनका मानना है कि वक्फ बोर्ड को इस्लाम, मुसलमान, समाज और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसा कि हमने UAE में किया है. […]

Apr 13, 2025 - 05:30
 0  1
ग्लोबल इमाम काउंसिल ने कहा, UAE का वक्फ बोर्ड भारतीय मुस्लिम समाज के लिए रोल मॉडल, कानून का पालन जरूरी

Dubai : भारत में नये वक्फ कानून को लेकर मचे बवाल के बीच ग्लोबल इमाम काउंसिल (GIC) के गवर्निंग मेंबर मोहम्मद तौहीदी ने वक्फ बोर्ड को लेकर कहा कि उनका मानना है कि वक्फ बोर्ड को इस्लाम, मुसलमान, समाज और मानवता की सेवा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जैसा कि हमने UAE में किया है.

मोहम्मद तौहीदी ने  कहा कि धार्मिक समुदाय कैसे काम कर सकते हैं और समाज की सेवा कर सकते हैं, इस पर सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कानून का पालन किया जाना चाहिए. मोहम्मद तौहीदी ने कहा, UAE में वक्फ बोर्ड पेशेवर संस्थाएँ हैं, वे समाज में अपनी स्थिति में कानूनी हैं, उनका बहुत सम्मान किया जाता है.

वे देश के मुस्लिम धार्मिक ढांचे के भीतर विभिन्न भागों का प्रबंधन करते हैं. मोहम्मद तौहीदी के अनुसार UAE में जो वक्फ बोर्ड हैं, वे मुस्लिम देशों में वक्फ बोर्ड और भारत जैसे देशों में मुस्लिम समाजों के लिए रोल मॉडल हैं.

कहा कि UAE अपने सभी क्षेत्रों और धार्मिक दृष्टिकोण के पहलुओं में,वास्तव में, इस क्षेत्र में और UAE से परे मुसलमानों के लिए एक रोल मॉडल रहा है…

वक्फ बोर्ड केवल मुसलमानों के लिए ही नहीं बल्कि मंदिरों, चर्चों और अन्य पूजा स्थलों के लिए भी है. वे सभी कानून के तहत संरक्षित हैं. सरकार द्वारा उनकी सेवा और देखभाल की जाती है. इसलिए सभी को कानून का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें : ममता ने की शांति बनाये रखने की अपील, कहा, पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून लागू नहीं होगा, दंगे भड़काने वालों पर करेंगे कार्रवाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow