सूर्य से आया तूफान, धरती पर मचा कोहराम, ब्लैक आउट का खतरा बढ़ा !

Lagatar News Network सूर्य से निकला एक शक्तिशाली तूफान धरती से टकरा गया है, जिससे दुनिया भर में खलबली मच गई है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, इस तूफान की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में बिजली गुल (ब्लैक आउठ) हो सकती है और संचार व्यवस्था भी बाधित हो सकती है. क्या है सौर […] The post सूर्य से आया तूफान, धरती पर मचा कोहराम, ब्लैक आउट का खतरा बढ़ा ! appeared first on lagatar.in.

Oct 13, 2024 - 05:30
 0  1
सूर्य से आया तूफान, धरती पर मचा कोहराम, ब्लैक आउट का खतरा बढ़ा !

Lagatar News Network

सूर्य से निकला एक शक्तिशाली तूफान धरती से टकरा गया है, जिससे दुनिया भर में खलबली मच गई है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के मुताबिक, इस तूफान की वजह से दुनिया के कई हिस्सों में बिजली गुल (ब्लैक आउठ) हो सकती है और संचार व्यवस्था भी बाधित हो सकती है.

क्या है सौर तूफान?

सूर्य से निकलने वाले तेज हवाओं और ऊर्जा के कणों को सौर तूफान कहते हैं. जब ये कण धरती के चुंबकीय क्षेत्र से टकराते हैं, तो कई तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जैसे कि बिजली गुल होना, उपग्रहों में खराबी आना, रेडियो संचार बाधित होना और उत्तरी ध्रुव के पास अद्भुत रंगों वाला नॉर्दर्न लाइट्स दिखाई देना.

क्यों है ये तूफान खतरनाक?

इस बार आया सौर तूफान काफी शक्तिशाली है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे दुनिया के कई हिस्सों में बिजली गुल हो सकती है और संचार व्यवस्था भी बाधित हो सकती है. इसके अलावा, उपग्रहों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

कहां-कहां पड़ेगा असर?

यह सौर तूफान दुनिया के कई हिस्सों को प्रभावित कर सकता है. उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया के कुछ हिस्सों में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है.

कैसे रहें सुरक्षित?

सौर तूफान से बचने के लिए आप कुछ सावधानियां बरत सकते हैं. 

  • बिजली उपकरण बंद कर दें: तूफान के दौरान बिजली उपकरणों को बंद कर देना चाहिए.
  • मोबाइल फोन चार्ज करें: बिजली जाने की स्थिति में मोबाइल फोन चार्ज करके रखें.

कब तक रहेगा खतरा?

वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सौर तूफान कुछ दिनों तक जारी रह सकता है. इस दौरान हमें सावधान रहने की जरूरत है.

The post सूर्य से आया तूफान, धरती पर मचा कोहराम, ब्लैक आउट का खतरा बढ़ा ! appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow