भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं, नूंह में राहुल का मोदी सरकार पर हमला
Nuh : भाजपा और आरएसएस देश के संविधान को नष्ट कर रहे हैं. हरियाणा के नूंह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला किया. बता दें कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होगी. LIVE: Public Meeting […] The post भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं, नूंह में राहुल का मोदी सरकार पर हमला appeared first on lagatar.in.
Nuh : भाजपा और आरएसएस देश के संविधान को नष्ट कर रहे हैं. हरियाणा के नूंह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला किया. बता दें कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होगी.
LIVE: Public Meeting | Nuh, Haryana https://t.co/k4aKVNAsqp
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2024
मेरे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, कांग्रेस के Tigers किसी से नहीं डरते!
कोई भी गालियां दे, लाठियां मारे, फर्क नहीं पड़ता – हम मिलकर हिंदुस्तान की आवाज़ बुलंद करते रहेंगे, हर कोने में मोहब्बत की दुकान खोलते चलेंगे। pic.twitter.com/VJXO3bp9SD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2024
“BJP and RSS destroying the constitution,” says Rahul Gandhi at Nuh Rally
Read @ANI Story | https://t.co/iq4i3CnfHv#Haryanaelections #Nuh #RahulGandhi pic.twitter.com/xbBq08f51z
— ANI Digital (@ani_digital) October 3, 2024
भाजपा ने नफरत का बाजार खोला, हमने मोहब्बत की दुकान खोली
राहुल ने कहा कि हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली. जहां भी भाजपा ने नफरत का बाजार खोला, हमने मोहब्बत की दुकान खोली. कहा कि हम प्यार और एकता की बात करते हैं और वे नफरत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं. भाजपा और आरएसएस संविधान को नष्ट कर रहे हैं. कांग्रेस वैचारिक युद्ध लड़ रही है.
राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के टाईगर किसी से नहीं डरते! कोई भी गालियां दे, लाठियां मारे, फर्क नहीं पड़ता . हम मिलकर हिंदुस्तान की आवाजज बुलंद करते रहेंगे. हम हर कोने में मोहब्बत की दुकान खोलते चले जायेंगे.
The post भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं, नूंह में राहुल का मोदी सरकार पर हमला appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?