देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नये सीएम, आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे
Mumbai : महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इसको लेकर पिछले 12 दिनों से सस्पेंस चल रहा था, जो आज खत्म हो गया है. पीटीआई की मानें तो देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गयी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक […]
Mumbai : महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री कौन होंगे, इसको लेकर पिछले 12 दिनों से सस्पेंस चल रहा था, जो आज खत्म हो गया है. पीटीआई की मानें तो देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे. बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लग गयी है. केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रुपाणी और निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में चंद्रकांत पाटिल ने देवेंद्र फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. सुधीर मुगंनटीवार ने भी फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा. जिस पर सभी विधायकों ने सहमति दी. विधायक दल का नेता चुनने के लिए अन्य विधायकों का नाम सामने नहीं आया. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस को निर्विरोध विधायक दल का नेता चुन लिया गया.
Devendra Fadnavis unanimously elected as the Leader of Maharashtra BJP Legislative Party. pic.twitter.com/015hrTDxtn
— ANI (@ANI) December 4, 2024
फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे और अजीत पवार लेंगे डिप्टी सीएम पद की शपथ
जानकारी के अनुसार, बीजेपी आज दोपहर 3.30 बजे अपनी सहयोगी पार्टी NCP व शिवसेना के साथ राजभवन जायेगी और राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. वहीं कल शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है. महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है.
तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले देवेंद्र फडणवीस 2014 में पहली बार सीएम बने थे. उन्होंने एनसीपी-कांग्रेस के 15 साल के शासन का अंत किया था. साल 2019 में फडणवीस ने दूसरी बार सरकार बनायी. लेकिन 72 घंटे में ही सरकार गिर गयी थी. अक्टूबर 2019 में जब उन्होंने सीएम पद की शपथ ली थी. उस समय अजित पवार ने बीजेपी से हाथ मिलाया था. हालांकि तीन दिन बाद अजित ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया. जिसकी वजह से फडणवीस को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद जुलाई 2022 में फडणवीस एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम बने. यानी फडणवीस ढाई साल से उपमुख्यमंत्री की कमान संभाल रहे हैं. वहीं अब वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
What's Your Reaction?