बिहार : राहुल गांधी कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो… पदयात्रा और संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए
Patna : कांग्रेस बिहार में चुनावी मोड में आ गयी है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार पहुंच गये हैं. आज 7 अप्रैल को राहुल गांधी बेगूसराय में चल रही कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो… पदयात्रा में शामिल […]

Patna : कांग्रेस बिहार में चुनावी मोड में आ गयी है. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार पहुंच गये हैं. आज 7 अप्रैल को राहुल गांधी बेगूसराय में चल रही कन्हैया कुमार की पलायन रोको, नौकरी दो… पदयात्रा में शामिल हुए. .. पदयात्रा में शामिल होने के बाद राहुल गांधी पटना जायेंगे, जहां वे श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कांग्रेस के संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए.
#WATCH | Bihar | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi joins NSUI National incharge Kanhaiya Kumar’s ‘Palayan Roko Naukri Do’ rally in Begusarai. pic.twitter.com/1KaPjpEVDZ
— ANI (@ANI) April 7, 2025
“Land of Bihar always taken firm steps against injustice”: LoP Rahul Gandhi to attend ‘Samvidhan Suraksha Sammelan’
Read @ANI Story | https://t.co/9k7TN82Hro#RahulGandhi #Patna #Bihar pic.twitter.com/184dpr9PTk
— ANI Digital (@ani_digital) April 7, 2025
कन्हैया कुमार की पदयात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने को लेकर कांग्रेस समर्थक उत्साहित हो गये. राहुल गांधी के करीब पहुंचने को लेकर कांग्रेस समर्थकों में होड़ लगी रही. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी तीन किलोमीटर तक कन्हैया कुमार के साथ पदयात्रा में चले. इस क्रम में राहुल गांधी आम जनता से भी रूबरू हुए उनकी समस्याएं की जानकारी ली.
सदाकत आश्रम भी जायेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के बाद बिहार कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम जायेंगे. जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सदाकत आश्रम में बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नवनियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. बिहार कांग्रेस की नयी टीम के साथ राहुल गांधी की ये पहली बैठक होगी.
जान लें कि इस साल राहुल गांधी का ये तीसरा बिहार दौरा है. इससे पहले राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल हुए थे. फरवरी में भी पटना आये थे, उन्होंने यहां जगलाल चौधरी जयंती समारोह में शिरकत की थी.
इसे भी पढ़ें : ट्रंप की टैरिफ नीति के विरोध में सड़कों पर उतरी अमेरिकी जनता, एकमैन ने राष्ट्रपति को दी सलाह
What's Your Reaction?






