आईसीएसआई का आकलन, 2030 तक देश में एक लाख कंपनी सचिवों की जरूरत

भारत के 2030 तक 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद   NewDelhi :  तेज आर्थिक वृद्धि और कंपनी संचालन पर बढ़ते जोर के बीच भारत को 2030 तक लगभग एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी. कंपनी सचिवों का शीर्ष निकाय आईसीएसआई ने यह कहा है. वर्तमान में, 73,000 से अधिक कंपनी सचिव हैं […] The post आईसीएसआई का आकलन, 2030 तक देश में एक लाख कंपनी सचिवों की जरूरत appeared first on lagatar.in.

Aug 18, 2024 - 17:30
 0  3
आईसीएसआई का आकलन, 2030 तक देश में एक लाख कंपनी सचिवों की जरूरत

भारत के 2030 तक 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद 

 NewDelhi :  तेज आर्थिक वृद्धि और कंपनी संचालन पर बढ़ते जोर के बीच भारत को 2030 तक लगभग एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी. कंपनी सचिवों का शीर्ष निकाय आईसीएसआई ने यह कहा है. वर्तमान में, 73,000 से अधिक कंपनी सचिव हैं और इनमें से लगभग 12,000 कंपनी सचिव कार्यरत हैं.

देश की अर्थव्यवस्था को देखने के नजरिये में महत्वपूर्ण बदलाव

कंपनी सचिव कंपनियों में विभिन्न सांविधिक जरूरतों का अनुपालन सुनिश्चित कर कॉरपोरेट संचालन ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (आईसीएसआई) के अध्यक्ष बी नरसिम्हन ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को देखने के नजरिये में महत्वपूर्ण बदलाव आया है और कंपनी सचिव भारत को दुनिया के सबसे पसंदीदा निवेश स्थलों में से एक बनाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गये हैं. उन्होंने हाल ही में पीटीआई-भाषा से बातचीत के दौरान कहा कि भारत को 2030 तक लगभग एक लाख कंपनी सचिवों की आवश्यकता होगी.

भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत से ऊपर रहेगी

आईसीएसआई हर साल औसतन 2,500 से अधिक लोगों को सदस्यता देता है. विभिन्न अनुमानों के अनुसार भारत के 2030 तक 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. वित्त मंत्रालय की इस साल जनवरी में जारी रिपोर्ट में कहा गया था, वित्तीय क्षेत्र और हाल के तथा भविष्य के संरचनात्मक सुधारों के दम पर आने वाले वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर सात प्रतिशत से ऊपर रहेगी.

स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का सीधा पंजीकरण  शुरू

मुद्रास्फीति रुख और विनिमय दर के आधार पर, भारत अगले छह से सात साल में (2030 तक) 7,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है.संस्थान ने पेशे में अधिक युवा प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए कंपनी सचिव कार्यकारी कार्यक्रम में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों का सीधा पंजीकरण भी शुरू किया है. आईसीएसआई ने अन्य उपायों के अलावा कॉरपोरेट निदेशक मंडल में अपनाई जाने वाली सचिव स्तर की गतिविधियों में एकरूपता लाने के लिए मानक पेश किये हैं.

The post आईसीएसआई का आकलन, 2030 तक देश में एक लाख कंपनी सचिवों की जरूरत appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow